Wednesday , 5 February 2025

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल को दहला देने वाला वीडियो निकलकर सामने आया है पति-पत्नी कहीं से आ रहे थे रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसी बात से नाराज पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की और घर से बाहर वहीं पर जहां पर पत्नी को गोली मारी थी बीच सड़क में अपने आपको भी गोली मार ली इस दौरान मौके पर कई लोग मौजूद रहे कुछ ने घटना का वीडियो भी बनाया हम आपको बता दे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की उसके बाद सड़क में खड़े हो कर खुद को भी गोली मार ली युवक के गिरते मौके पर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वीडियो में आपको साफ दिखाई दे रहा होगा पत्नी वहीं पर गिरी पड़ी है उसकी मौत हो चुकी है पति हाथ में बंदूक लिए अपने कान में लगाता है जोरदार धमाका होता है और वहीं पर गिर जाता है उसकी भी मौत हो जाती है

    HADSA

    The husband first shot his wife and then shot himself, the video went viral

    A heart-wrenching video has surfaced in Muzaffarnagar, Uttar Pradesh. The husband and wife were coming from somewhere. He shot and killed his wife and shot himself outside the house where the wife was shot and shot himself in the middle of the road. There was a dispute between them about something, due to which the husband first killed his wife and then shot himself while standing in the road. The relatives reached the spot of the young man’s fall, but by then he had died. It must be clearly visible that the wife is lying there, she has died. The husband takes a gun in his hand and puts it in his ear. There is a loud bang and he falls there and he also dies.