Rewa Today Desk :जब दुल्हन उठकर डांस करने लगी इसके पहले आपने यह नजर नहीं देखा होगा मौका था महानगर की तर्ज पर मऊगंज में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेहंदी और मेकअप सेमिनार का मऊगंज में संपन्न हुआ मेकअप सेमिनार और मेंहदी प्रतियोगिता प्रख्यात ब्यूटीशियन अर्शी खान ने लड़कियों को मेकअप की बारीकी से परिचित कराया
मऊगंज के एक विवाह घर में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें अपने पैरों में खड़ा करने के उद्देश्य मेहंदी और मेकअप की वर्कशॉप आयोजित की गई इस मौके पर मेहंदी लगाने को लेकर एक कंपटीशन का भी आयोजन किया गया एक दिवसीय मेकअप सेमिनार और मेंहदी प्रतियोगिता का छोटे से जिले में आयोजन एक मिसाल बन गया निश्चित रूप से यहां की लड़कियों ने सेमिनार में इतना कुछ सीखा जो उनको आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगा मऊगंज रीवा सीधी और आसपास की लड़कियों ने आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया ही मेकअप की बारी की अभी सखी अर्शी खान से अर्शी खान प्रदेश का मेकअप के क्षेत्र का बड़ा नाम उनके फॉलोअर्स लाखों में । मऊगंज में आयोजित सेमिनार में उपस्थिति लगभग तीन सौ लड़कियों की मौजूदगी थीं , वही मेहदी प्रतियोगिता के आयोजन में अनेक प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रज्ञा विश्वकर्मा निवासी मऊगंज, द्वितीय पुरस्कार अंजली अग्निहरि नईगढी,तृतीय पुरस्कार सोनाली गुप्ता सीधी को मुख्य अतिथि मृगेंद्र सिंह के हाथों दिया गया।
मुख्य अतिथि के आंसदी से बोलते हुए मृगेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के बच्चों में एक नई उर्जा का संचार होता है खास तौर पर मातृ शक्ति के लिए वर्तमान परिदृश्य में ऐसे आयोजन अब जरूरत बन गए है ।इस दौरान गीत, संगीत और नृत्य का भी कार्यक्रम दर्शको का उत्साह बढाता रहा।
इस कार्यक्रम का आयोजन व्यूटीशियन लवली सिंह द्वारा किया गया।जिसमें मेकअप एक्सपर्ट आशी खान रहीं, और कार्यक्रम का बेहद आकर्षक ढंग से संचालन जबलपुर से आए अभिषेक श्री वास्तव ने किया। विंध्य ब्यूटी पार्लर संगठन की अध्यक्ष अंजुम जावेद ने हर्बल के मुशीर खान के प्रयास से मऊगंज में इस तरीके का कार्यक्रम लवली सिंह के द्वारा आयोजित किया गया मऊगंज के लिए यह एक माइलस्टोन बन गया
Leave a comment