पांच बार की विजेता ने फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ाएं
Rewa Today Desk : IPL के पहले एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने लखनऊ को लगभग एकतरफा मुकाबले में 81 रनों से पराजित कर दिया मुंबई अब अगला मुकाबला खेलेगी पिछले बार की विजेता गुजरात के खिलाफ गुजरात चेन्नई से हार गई थी जिसकी वजह से चेन्नई पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है मुंबई और गुजरात का विजेता चेन्नई से फाइनल मुकाबले में भिड़ेगा आज का मैच काफी रोमांचकारी होने की संभावना थी दोनों टीमें बराबरी की थी लेकिन लखनऊ की पारी में 3 रन आउट ने मुकाबले को एक तरफा बना दिया रही सही कसर आकाश माधवाल ने पूरी कर दी आकाश ने आईपीएल के इतिहास में आईपीएल के मुकाबले में सबसे शानदार प्रदर्शन किया 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जिसके चलते लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गई लखनऊ की ओर से स्टाइनिश ने 27 बॉल में 40 रन बनाए कायल ने 13 बॉल में 18 रन दीपक हुडा ने 13 बॉल में 15 रन बनाए एक समय लखनऊ का स्कोर 69 रन पर दो विकेट था लखनऊ की टीम उसके बाद ताश के पत्ते की तरह बिखर गई पूरी टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 20 बॉल पर 33 रन तिलक के 22 बॉल में 26 रन ग्रीन के 23 बॉल में 41 रन की मदद से 20 ओवर में 182 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया लखनऊ की ओर से नवीन ने 4 विकेट लिए 38 रन देकर यश ठाकुर ने 3 विकेट लिए 34 रन देकर माना जा रहा था कल की तरह यह स्कोर भी काफी होगा मुंबई को जीतने के लिए जैसे कल चेन्नई जीता था लेकिन इतना भी काफी होगा कि मुकाबला एकतरफा हो जाएगा इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था लखनऊ संघर्ष करेगी और वह 69 रनों तक 2 विकेट खो कर संघर्ष करती नजर आ रही थी लेकिन उसके बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी खराब बल्लेबाजी की पिच के बीच में घटिया दौड़ लखनऊ की हार का कारण बनी जल्दी-जल्दी 3 रन आउट उसके बाद रही सही कसर आकाश ने पूरी कर दी अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 रन देकर उसने पांच ही खिलाड़ियों को आउट किया इस तरीके से मुंबई ने यह मुकाबला 81 रनों से जीत लिया अब उसका मुकाबला पिछले बार के विजेता गुजरात से है मुंबई आईपीएल के पांच मुकाबले जीतकर कप जीतने के लिए लिहाज से चोटी पर बनी हुई है वही गुजरात पिछले बार की विजेता है तो चेन्नई अपने नाम आईपीएल की ट्राफि 4 बार कर चुकी है निश्चित रूप से अगला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा जब हार्दिक अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे सब की नजरें मुंबई की बल्लेबाजी पर टिकी होंगी वही गुजरात के गेंदबाज सामी और राशिद के बीच टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट का झगड़ा चल रहा है दोनों मिलकर मुंबई को कितने में रोकते हैं देखना काफी दिलचस्प होगा
Five-time winners take a step closer to the final In the first Eliminator match of IPL,
Mumbai beat Lucknow by 81 runs in a almost one-sided match Mumbai will now play the next match Gujarat lost to Chennai last time against winners Gujarat Due to which Chennai has already reached the final, the winner of Mumbai and Gujarat will face Chennai in the final match. Today’s match was expected to be very thrilling. Akash Madhwal did the right thing. Akash gave the best performance in the history of IPL in the match of IPL, taking 5 wickets for 5 runs in 3.3 overs, due to which the Lucknow team was dismissed for 101 runs in 16.3 overs. From the side, Steinish scored 40 runs in 27 balls, Kayal scored 18 runs in 13 balls, Deepak Hooda scored 15 runs in 13 balls, at one time Lucknow’s score was two wickets for 69 runs, after that the Lucknow team was scattered like a pack of cards. Batting first Mumbai scored 182 runs in 20 overs with the help of Suryakumar Yadav’s 33 off 20 balls, Tilak’s 26 off 22 balls and Green’s 41 off 23 balls. Naveen took 4 wickets for 38 runs and Yash Thakur took 3 wickets for 34 runs. It was believed that like yesterday, this score would also be enough to win Mumbai like Chennai won yesterday, but it would be enough to make the match one sided. No one thought it would happen Lucknow would struggle and they looked to be struggling losing 2 wickets for 69 runs but after that Lucknow batsmen batted very poorly poor running in the middle of the pitch the reason for Lucknow’s defeat Made 3 run outs in a hurry, after that Akash completed the task with his superb bowling, he dismissed only five players by giving 5 runs, thus Mumbai won the match by 81 runs. Mumbai is from Gujarat, winning five IPL matches and remains on top in terms of winning the cup, while Gujarat is the winner of the last time, then Chennai has won the IPL trophy 4 times, surely the next match will be very interesting when Hardik Everyone will be seen playing against the old team, all eyes will be on Mumbai’s batting, while Gujarat bowlers Sami and Rashid are fighting for the most wickets in the tournament, it will be interesting to see how much both of them stop Mumbai.
Leave a comment