Rewa Desk : रीवा जबलपुर शटल जबलपुर से सुबह चलकर अपने निर्धारित समय पर रीवा पहुंची लेकिन जब यहां से जबलपुर की ओर रवाना हुई कटनी तक तो वह अपने समय सीमा पर ही चल रही थी कटनी से 2 किलोमीटर आगे जाने पर उसका इंजन फेल हो गया शटल को वापस कटनी स्टेशन खींचकर लाया गया फिलहाल लगभग 2:30 घंटे तक शटल कटनी स्टेशन पर ही मौजूद थी कटनी स्टेशन में लगभग 7:15 पर रीवा जबलपुर शटल पहुंच गई थी उसके आगे भी समय पर रवाना हुई मुश्किल से ट्रेन दो-तीन मिनट ही चली थी कि उसका इंजन फेल हो गया इस बात की जानकारी तत्काल ही कटनी स्टेशन मास्टर को दी गई वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करके ट्रेन को खींचकर कटनी स्टेशन लाया गया यहां पर ट्रेन को दुरुस्त करने में ढाई घंटे लग गए 9:40 पर कटनी स्टेशन से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई यात्रियों को इस दौरान काफी परेशान होते देखा गया यह तो बेहतर रहा ट्रेन कटनी स्टेशन पर खड़ी थी जहां यात्रियों को खाने पीने के लिए और पानी की सुविधा उपलब्ध थी नहीं तो इस गर्मी के मौसम में यात्रियों की क्या हालत होती कल्पना करने से ही दिल से घबरा सा जाता है
Leave a comment