Rewa Today Desk : रीवा पुलिस इन दिनों आदतन अपराधियों को पकड़ने का विशेष अभियान चला रही है इसी क्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बड़ी पुल के पास हाथ में रिवाल्वर लिए आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है मुखबिर की सूचना के पर सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक सौरभ सोनी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा बड़ी पुल के पास रेड कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गई आरोपी के पास से एक रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस मिला है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है या अवैध हथियार उसे कहां से मिला किसने दिया पूछताछ में पता चला उसका नाम हिमाशु अवस्थी पिता सतेंद्र अवस्थी निवासी थाना रायपुर कर्चुलियान हाल कैलाश पूरी कालोनी थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा है आरोपी के पास से एक रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर न्यायालय मैं पेश किया गया । पूछताछ में पुलिस को पता चला पकड़ा गया आरोपी इसके पहले भी कई वारदातें कर चुका है उसके खिलाफ कई थानों में मामले पंजीबद्ध है वह आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ थाना चोरहटा एवं अन्य थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक विजय सिंह परिहार उप निरीक्षक सौरभ सोनी, प्र.आर राजकुमार तिवारी आरक्षक अर्जुन चौरसिया, रवि पाण्डेय, अश्वनी सिंह, रज्जन कुम्हार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
rewa Today : Vicious crook arrested by Rewa City Kotwali police with illegal revolver and live cartridges
Rewa police is running a special campaign to catch habitual criminals these days. In this sequence, the informer informed Vijay Pratap Singh, station in-charge, City Kotwali, Rewa sub-inspector, that a person threatened passers-by with a revolver in his hand near the big bridge. On the information of the informer, a team of City Kotwali police, sub-inspector Saurabh Soni and other police staff conducted a raid near the big bridge, taking a person into custody and searched a revolver and a live cartridge from the accused. The police is interrogating the accused or from where did he get the illegal weapon, who gave it, during interrogation it was found that his name was Himashu Awasthi, father Satendra Awasthi, resident of Thana Raipur, Karchuliyan Hall, Kailash Puri Colony, Police Station University, District Rewa, a revolver and a live cartridge from the accused. Was also recovered, which has been taken into custody by the police, after arresting the accused, a case of crime number 501/2023, section 25, 27 of the Arms Act was registered against the accused in City Kotwali police station and presented in the court. During interrogation, the police came to know that the arrested accused has committed many incidents before this, cases are registered against him in many police stations, he is a habitual criminal, against whom dozens of crimes are registered in Chorhata and other police stations. Sub Inspector Vijay Singh Parihar Sub Inspector Saurabh Soni, Pr.R Rajkumar Tiwari constable Arjun Chaurasia, Ravi Pandey, Ashwani Singh, Rajjan Kumhar’s role was important.
Leave a comment