मऊगंज में प्रत्याशी बदल सकती है क्या, भारतीय जनता पार्टी, इस मांग के साथ पहुंच गए कुछ भाजपाई भोपाल, विधायक का किया विरोध ,कहा सनातन धर्म को नहीं मानते मऊगंज विधायक, ने भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी है.
भारतीय जनता पार्टी जिस मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेरती रही है. वही सवाल उठा दिया मऊगंज के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने . अपनी ही पार्टी के विधायक को सनातन धर्म का विरोधी बता डाला. आज मऊगंज के कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जमकर किया प्रदर्शन.
मऊगंज में प्रत्याशी बदल सकती है क्या, भारतीय जनता पार्टी इस मांग के साथ पहुंच गए कुछ भाजपाई भोपाल, विधायक का किया विरोध ,कहा सनातन धर्म को नहीं मानते मऊगंज विधायक
भारतीय जनता पार्टी जिस मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेरती रही है. वही सवाल उठा दिया मऊगंज के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने. मऊगंज के कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए भोपाल, और अपने ही प्रत्याशी को बदलने की मांग कर डाली. बताया सनातन धर्म के खिलाफ है, हमारा प्रत्याशी हमारा विधायक इसको बदल दिया जाए..
प्रदीप पटेल भारतीय जनता में पार्टी में आने के पहले बहुजन समाज पार्टी में थे. उसी समय लिखी एक किताब के चक्कर में आज मामला उठ गया राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं कह सकता. नेता जिस पार्टी में होते हैं, उसके हिसाब से अपनी क्रियाकलाप को तय करते हैं. अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए कभी ऐसा काम कर डालते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए सर दर्द भी हो सकता है. दरअसल ऐसा कुछ हुआ है प्रदीप पटेल के साथ जो वर्तमान में मऊगंज के विधायक हैं. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप पटेल को मऊगंज से प्रत्याशी बनाया है. अपने द्वारा लिखी एक किताब को लेकर इन दिनों प्रदीप पटेल सुर्खियों में है. हालांकि कुछ दिन पहले वह इस बात को सिरे से खारिज कर चुके है.
क्या है मामला क्यों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप पटेल का विरोध कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी में आने के पहले प्रदीप पटेल बहुजन समाज पार्टी में थे. प्रदीप पटेल बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर रीवा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उसके बाद उनका हृदय परिवर्तन हुआ, और आज वह भारतीय जनता पार्टी के मऊगंज के विधायक हैं. पार्टी ने उनको इस बार भी टिकट दिया है. प्रदीप पटेल जब बहुजन समाज पार्टी में थे, उसे जमाने में उन्होंने एक किताब लिखी थी, जिसका शीर्षक था मूल निवासी चेतन माला संख्या चार डॉ आंबेडकर व पैरियर की दृष्टि में राम. इसी किताब में उन्होंने भगवान राम को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर आज विवाद खड़ा हो गया है .भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थक प्रभु श्री राम के खिलाफ लिखी गई बातों को लेकर विरोध दर्ज करने भोपाल भी पहुंच गए.
भगवान श्री राम के बारे में लिखने पर प्रदीप पटेल की विरोधी भी उठा रहे हैं
अपने आप को सनातन धर्म का रक्षक बताने वाली पार्टी सनातन का ही विरोध करने वाले लोगों को आश्रय दे रही है. उन्हें विधायक बना रही है .विरोधी साफ तौर से ऐसा कहते हैं. विरोधियों का कहना है धर्म एक निहायत निजी विषय है. अगर भारतीय जनता पार्टी का विधायक कुछ कर तो वह उसका दोहरा चरित्र है. ऐसा नहीं चलेगा मुंह में राम बगल में छुरी. इस मामले को लेकर हमने मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. पिछले दिनों प्रदीप पटेल ने इस विषय पर कहा था मैंने ऐसी कोई पुस्तक नहीं लिखी. सवाल यही खड़ा होता है अगर प्रदीप पटेल ने पुस्तक नहीं लिखी तो फिर वह पुस्तक किसने लिखी. जिसका हवाला विरोधी दे रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रदीप पटेल की खामोशी कई तरीके के सवाल खड़ा कर रही है. मौका चुनाव का है विरोधी तो कोई भी मौका खोना नहीं चाहते. इस मामले में आगे क्या होता है. भारतीय जनता पार्टी का क्या रुख रहेगा यह तो भविष्य में ही पता चल पाएगा. फिलहाल यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ. इस बारे में जो भी ताजा अपडेट हमें मिलेंगे हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
Can the candidate be changed in Mauganj? Bharatiya Janata Party
some BJP members reached Bhopal with this demand, protested against the MLA, said that Mauganj MLA does not believe in Sanatan Dharma, has written objectionable things about Lord Shri Ram.
The issue on which Bharatiya Janata Party has been continuously cornering Congress. The same question was raised by the Bharatiya Janata Party workers of Mauganj. Called the MLA of his own party an opponent of Sanatan Dharma. Today some Bharatiya Janata Party workers from Mauganj reached Bhopal. There was a massive demonstration in the office of Bharatiya Janata Party.
Can the candidate be changed in Mauganj, Bharatiya Janata Party, some BJP members reached Bhopal with this demand, protested against the MLA, said that Mauganj MLA does not believe in Sanatan Dharma.
The issue on which Bharatiya Janata Party has been continuously cornering Congress. The same question was raised by the Bharatiya Janata Party workers of Mauganj. Some Bharatiya Janata Party workers from Mauganj reached Bhopal and demanded the replacement of their own candidate. Told that it is against Sanatan Dharma, our candidate and our MLA should be changed.
Pradeep Patel was in Bahujan Samaj Party before joining Bharatiya Janata Party. Today the matter arose due to a book written at the same time. No one can say when and what will happen in politics. Leaders decide their activities according to the party they belong to. To please the top leadership of their party, they sometimes do such things, which can also cause headaches for them in the future. Actually something like this has happened with Pradeep Patel who is currently the MLA of Mauganj. This time also Bharatiya Janata Party has made Pradeep Patel the candidate from Mauganj. These days Pradeep Patel is in the headlines for a book written by him. However, a few days ago he had completely rejected this matter.
What is the matter, why are Bharatiya Janata Party workers opposing Pradeep Patel?
Before joining Bharatiya Janata Party, Pradeep Patel was in Bahujan Samaj Party. Pradeep Patel has also contested the Lok Sabha elections from Rewa on Bahujan Samaj Party ticket. After that he had a change of heart, and today he is the Mauganj MLA of the Bharatiya Janata Party. The party has given him the ticket this time also. When Pradeep Patel was in the Bahujan Samaj Party, he had written a book, titled Native Chetan Mala Number Four, Ram in the eyes of Dr. Ambedkar and Parrier. In this book he had made some objectionable comments about Lord Ram. Due to which a controversy has arisen today. Staunch supporters of Bharatiya Janata Party also reached Bhopal to register their protest against the things written against Lord Shri Ram.
Pradeep Patel’s opponents are also raising criticism for writing about Lord Shri Ram.
The party that calls itself the protector of Sanatan Dharma is giving shelter to people who oppose Sanatan Dharma itself. She is making him an MLA. The opponents clearly say this. Opponents say that religion is a very personal subject. If a Bharatiya Janata Party MLA does anything, it is his double character. It won’t do to have Ram in your mouth and a knife in your side. We also tried to talk to Mauganj MLA Pradeep Patel regarding this matter but could not talk to him. Recently Pradeep Patel had said on this subject that I have not written any such book. The question arises that if Pradeep Patel did not write the book then who wrote that book? Which the opponents are citing. Pradeep Patel’s silence regarding this matter is raising many questions. The opportunity is for elections so the opponents do not want to lose any opportunity. What happens next in this case? What will be the stand of Bharatiya Janata Party will be known only in future. At present this matter is in the news a lot. Whatever latest updates we get regarding this, we will try to send it to you.
Leave a comment