Rewa Today Desk :गुमशुदा युवक की तलाश महाराष्ट्र के पुणे से रीवा के लिए निकला लड़का अभी तक घर नहीं पहुंचा महाराष्ट्र पुना एमडीसी तलेगांव से रायपुर कर्चुलियान रीवा के लिए निकला लड़का अभी तक घर नहीं पहुंचा है. राहुल 25 दिसंबर को तालेगांव रेलवे स्टेशन से रीवा जाने के लिए चला था लेकिन परिजनों ने बताया है कि राहुल केवट 25 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे अपने कमरे से निकला था.

रीवा जाने के लिए, राहुल केवट मानसिक रूप से कमजोर है मंदबुद्धि है. राहुल की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच है. नीले रंग की शर्ट उसने पहन रखी है परिवार वालों का कहना है यह व्यक्ति कहीं दिखे तो कृपया 7483565178और 8618 3 40921 पर सूचित करें तालेगांव रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए निकले राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट तलेगांव थाने में दर्ज कर दी गई है 8849 48 4630 नंबर पर भी सूचित किया जा सकता है.
Leave a comment