Monday , 30 June 2025
    राजामौली की नई फिल्म मेड इन इंडिया के नाम से बनेगी
    Bollywoodरीवा टुडे

    राजामौली की नई फिल्म Made in India के नाम से बनेगी

    Rajamouli's New Film Will Be Made In The Name Of Made In India

    Rewa Today Desk : राजामौली की नई फिल्म मेड इन इंडिया के नाम से बनेगी एसएस राजामौली जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसी यादगार फिल्में दी जो पहले पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई. उन्होंने कमाई का रिकॉर्ड बना डाला. हम बात कर रहे हैं बाहुबली और आर आर आर जैसी फिल्म बनाकर कमाई का नया कीर्तिमान बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की नई फिल्म की.

    उन्होंने बुधवार को अपनी नई फिल्म का डिटेल सबके सामने शेयर कर दिया है. बाकायदा एक वीडियो जारी करके राजामौली की नई फिल्म का टाइटल होगा मेड इन इंडिया. साउथ के इस सुपरस्टार डायरेक्टर ने हल्के वर्षों में जो भी फिल्म बनाई उसने फिल्मी पर्दे पर जमकर धमाल मचाया. और नए रिकॉर्ड बना डालें .राजामौली ने अपनी फिल्म का नाम मेड इन इंडिया बताया है. जो एक बायोपिक फिल्म होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे नितिन कक्कड़. फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे राजामौली के बेटे एस एस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता.

    ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
    राजामौली ने मेड इन इंडिया का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल(x) पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है ,पहली बार जब मैंने इस फिल्म का नरेशन सुना तो फिल्म से इमोशनली कनेक्ट हो गया. राजामौली कहते हैं बायोपिक बनाना अपने आप में काफी मुश्किल काम है. भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना तो और भी ज्यादा चैलेंजिंग है. मेरी टीम इसके लिए तैयार है. कमर कस चुकी है. बेहद गर्व के साथ मेड इन इंडिया प्रेजेंट कर रहा हूं.
    नाटू नाटू से जीता ऑस्कर राजामौली के बारे में हम आपको बता दें वह डायरेक्टर है. जिन्होंने बाहुबली और आर आर आर फिल्में बनाकर इंडस्ट्री में अपनी सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ दिए. वहीं दूसरी ओर ऑस्कर को भी अपने नाम कर डाला. जी हां अकादमी अवार्ड 2023 में आर आर आर के फुट टैपिंग सॉन्ग नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया.

    Rajamouli’s new film will be made in the name of Made in India.

    SS Rajamouli gave some memorable films in Hindi cinema which proved to be a super hit on the first screen. He made a record of earnings. We are talking about the new film of director SS Rajamouli, who has created a new record of earning by making films like Baahubali and RRR. On Wednesday, he shared the details of his new film with everyone. By releasing a video, the title of Rajamouli’s new film will be Made in India.

    Whatever film this superstar director of the South made in these years, it created a huge stir on the film screen. And make new records. Rajamouli has named his film Made in India. Which will be a biopic film. Nitin Kakkar will direct this film. Rajamouli’s son S.S. Karthikeya and Varun Gupta will produce the film. Information given on the official Twitter handle
    Rajamouli has shared a video of Made in India on his Twitter handle (x). In which he has told, for the first time when I heard the narration of this film, I got emotionally connected with the film. Rajamouli says that making a biopic is a very difficult task in itself. It is even more challenging to imagine about the father of Indian cinema. My team is ready for this. The waist has been tightened. Presenting Made in India with great pride.


    Let us tell you about Rajamouli who won the Oscar from Natu Natu, he is a director. Who created new records of his success in the industry by making films Baahubali and RRR. On the other hand, he also won the Oscar. Yes, at the Academy Awards 2023, RRR’s foot tapping song Natu Natu won the award in the Best Original Song category.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *