Rewa Today Desk : खेल युवा कल्याण विभाग कुछ वरिष्ठ राजनेता जनप्रतिनिधियों को नहीं मानता जनप्रतिनिधि
रीवा के स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के उद्घाटन का मामला इन दिनों चर्चाओं में 23 जुलाई को होने जा रहे स्पोर्टस कांप्लेक्स के उद्घाटन का मामला चर्चाओं में है , वजह आमंत्रण कार्ड में राज्यसभा सदस्य और महापौर का नाम न होना है।
उल्लेखनीय है कि रीवा में बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन 23 जुलाई को प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल की मौजूदगी में होना है। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला रीवा द्वारा एक आमंत्रण पत्र छपवा या गया है जिसमें प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह समेत लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्र समेत सभी आठों विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का नाम छपवाया गया है। इसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह का भी नाम उल्लेखित है। लेकिन राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल एवं नगर पालिक निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा के नाम का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। यानी कि उन्हें उस कार्यक्रम में आमंत्रित ही नहीं किया गया है। यह आमंत्रण पत्र पिछले 3 दिनों से रीवा शहर के सभी क्षेत्रों में बंट रहे हैं। इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है। महापौर अजय मिश्रा ने तो इस मामले में कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है और जब रीवा में राज्यसभा सांसद भी है तो उन्हें आमंत्रण देना ही चाहिए क्योंकि राज्यसभा देश की सर्वोच्च सदन के रूप में जानी जाती है। उनका कहना था कि भाजपा के लोग अधिकारियों पर दबाव डलवा कर इस तरह की गतिविधियां संचालित करवाते हैं तथा नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं जो इनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है। उधर भाजपा नेताओं ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने कहा कि यह तो विभाग का काम है जिसे बुलाना था उन्होंने बुलाया है। उधर विभाग के लोग कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।
इस तरह की राजनीति गलत: रवी प्रकाश तिवारी
विंध्य की पूर्व राजधानी रीवा में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया वह स्वागत योग्य है , लेकिन रीवा विधायक व कुछ तथाकथित खेल में ही राजनीति करने वाले जिस तरह से होने जा रहे 23 जुलाई के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र में राजनीति की जा रही है, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का नामकरण करने की जो गुटबाजी जन चर्चा में आ रही है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व हॉकी खिलाड़ी एडवोकेट रवि प्रकाश तिवारी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, रवि सुमित सिंह टीआरएस कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा , अधिवक्ता संघ पूर्व सहसचिव श्रीप्रकाश तोमर, पूर्व पार्षद विश्वनाथ खारोल, रोहित श्रीवास्तव, विनोद सिंह गहरवार अंकित तिवारी एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से इस तरह के प्रयासों की निंदा की है । कांग्रेश खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष व कांग्रेस जनों ने आगे कहा कि रीवा विधायक विकास में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर जरूर हैं लेकिन जिस तरह से छोटा दिल करके स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन कराने की योजना बनाई और आमंत्रण पत्र से विधानसभा अध्यक्ष सहित राज्य सभा सांसद व महापौर रीवा को अलग किया , वह उनके विकास रूपी सही सोच को परिलक्षित नहीं करता।
रीवा से अनिल त्रिपाठी
Leave a comment