Tuesday , 4 February 2025

    महिलाओं के द्वारा पुराने मंदिर को फिर से बेहतर स्वरूप देने के लिए उसके आसपास के एरिया को फिर से चमकने का काम प्रारंभ किया गया पहली कड़ी में 200 साल पुराने मंदिर पर किया गया वृक्षारोपण

    Rewa Today Desk :रीवा के ऐतिहासिक मंदिर रखरखाव के अभाव में अपना वजूद धीरे-धीरे खोते चले जा रहे आसपास की मंदिर की जगह को लगातार अतिक्रमण करके काम किया जा रहा ऐसे में रीवा शहर की कुछ महिलाओं ने तय किया हम अपनी धरोहर को एक बार फिर से सहज ने संवारने का काम करेंगे और पहुंच गई ऐसे ही एक पुराने मंदिर जो की रीवा के लायंस नेत्रालय के पीछे अमहिया स्थित गोपाल बाग में यहां पर लगभग 200 साल पुराना हनुमान मंदिर मौजूद है हनुमान जी की विलक्षण प्रतिमा है

    यही नहीं यहां पर मां सीता की भी एक अनोखी प्रतिमा मौजूद है माता सीता की आंखों पर देखने से लगता है अभी-अभी आंसुओं की धारा बही हो आसपास के एरिया की साफ सफाई करवाई वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया महिलाओं के वृक्षारोपण की एक खास बात जो नोटिस की गई वह थी पहले आसपास के एरिया की साफ सफाई वृक्ष को बचाने के लिए ईटों का एक गोल घेरा बनाया गया और फिर वृक्षारोपण किया गया ऐसे में माना जा सकता है जो भी वृक्ष लगाए गए उन्हें कोई जानवर नहीं खा पाएगा और वह धीरे-धीरे समय के साथ बड़े हो जाएंगे श्रद्धालुओं को छाया देंगे जिस मंदिर में वृक्षारोपण किया गया यह मंदिर गोपाल बाग मंदिर के नाम से मशहूर है लगभग 200 वर्ष से भी ज्यादा पुराना मंदिर है वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगवाई कर रही डॉक्टर निशा सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले की सभी प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार के लिए यह प्रयास किया जा रहा है यह तो शुरुआत है हम चाहते हैं विकास के साथ लोग वृक्ष जरुर लगे विकास से सतत प्रक्रिया है वह तो चलती रहेगी पेड़ लगाने से प्राकृतिक वातावरण भी बेहतर होगा