रीवा की बेटी विभूति मिश्रा ने देश की सबसे बड़ी मेडिसिनल पोट्रेट, 4000 वर्ग फीट में 12 से 14 दिसंबर 2022 को कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड् के साथ-साथ एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। जिसमे 12000 सेनेटरी नैपकिन एवं 15000 आयरन कैल्शियम की दवाइयों का इस्तेमाल हुआ था। अभी तक समूचे एशिया महाद्वीप में किसी ने भी इस तरह का कारनामा नहीं किया था।
संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने आज सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर रीवा की बेटी का सम्मान किया एवं विभूति मिश्रा के द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किए जाने वाले प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। रीवा की स्केच आर्टिस्ट ने मेडिसिनल पोट्रेट का निर्माण अपने सहयोगी नीरज, विकास के साथ मिलकर किया था। विभूति मिश्रा द्वारा बनाए गए इस कीर्तिमान की पुष्टि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं एशिया बुक आफ रिकॉर्ड्स द्वारा मेल के माध्यम से कर दी गई है ।
Rewa Today : The commissioner honored Vibhuti and got his name registered in the India Book of Records and Asia Book of Records by making a medicinal portrait
Riva’s daughter Vibhuti Mishra has registered her name in the India Book of Records as well as the Asia Book of World Records by making the country’s largest medicinal portrait, 4000 sq. In which 12000 sanitary napkins and 15000 iron calcium medicines were used. So far, no one had done such a feat in the entire continent of Asia.
Divisional Commissioner Anil Suchari today honored Riva’s daughter by wearing a certificate and medal and congratulated Vibhuti Mishra for his efforts in the Guinness Book of World Records. Rewa’s sketch artist had created the medicinal portrait along with her colleague Neeraj, Vikas. This record made by Vibhuti Mishra has been confirmed by India Book of Records and Asia Book of Records through mail.
Leave a comment