रीवा बिलासपुर और रीवा चिरमिरी सहित कई ट्रेनों को किया गया रद्द सारी ट्रेनों के नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे
Rewa Today Desk : रीवा स्टेशन से चलने वाली दो ट्रेनों को 5 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा भी अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है जिससे त्यौहार के समय आम आदमी की आने-जाने की सहूलियत देने वाली ट्रेनों के बंद होने से उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर आज से रहेगी रद्द, लगभग 16 दिनों तक ट्रेन की पटरी पर नहीं नजर आएंगी कुछ ट्रेन. आईये आपको बताते हैं रेलवे के निर्देश के अनुसार कब से और कौन सी ट्रेनें आगामी समय में ट्रेन की पटरी पर चलती नहीं दिखाई देगी. उनमें से एक है 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर जो की 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है. वही रद्द होने वाली अगली ट्रेन है ट्रेन नंबर
06617/06618 कटनी-चिरमिरी-कटनी शटल 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए रद्द रहेगी .18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है. ट्रेन नंबर11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.
11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है. इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है. उसमें वीकली ट्रेन भी शामिल है. वहीं दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर इस ट्रेन को दुर्ग से वाया नागपुर,इटारसी होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर से कटनी तक चलने वाली मेमू ट्रेन को शार्ट टर्म किया गया है, इस ट्रेन को बिलासपुर से झलवारा स्टेशन तक चलाया जाएगा अगर आप इन ट्रेनों पर सफर करने वाले थे तो सतर्क हो जाए. त्यौहार का समय है ऐसे में इन ट्रेनों का रद्द होना आम आदमी के लिए परेशानी का सबब ही बनने वाला है.

Many trains including Rewa Bilaspur and Rewa Chirmiri have been cancelled. You will be surprised to know the names of all the trains.
Rewa Today Desk : Two trains running from Rewa station have been canceled till October 5. Apart from this, other trains have also been canceled due to which the common man will have to face a lot of trouble due to the closure of the trains which provide convenience for commuting during the festival season. Bilaspur-Bhopal passenger will remain canceled from today, some trains will not be seen on the train tracks for about 16 days. Let us tell you as per the instructions of the Railways, from when and which trains will not be seen running on the train tracks in the future. One of them is 18236/18235 Bilaspur-Bhopal-Bilaspur Passenger which has been canceled from 19th September to 6th October. The next train to be canceled is the same train number
06617/06618 Katni-Chirmiri-Katni shuttle will remain canceled from 20th September to 5th October. 18247/18248 Bilaspur-Rewa-Bilaspur has been canceled from 20th September to 4th October. Train No. 11265/11266 Jabalpur-Ambikapur-Jabalpur has been canceled from 20th September to 4th October.
11751/11752 Rewa-Chirmiri-Rewa has been canceled from 20th September to 5th October. 11651/11652 Jabalpur-Singrauli-Jabalpur has been canceled from 30th September to 5th October. 18234/18233 Bilaspur-Indore. -Bilaspur has been canceled from 30 September to 5 October. Apart from this, some other trains have also been cancelled. Weekly train is also included in it. The route of Amarkantak Superfast Express running from Durg to Bhopal will be changed and this train will be run from Durg via Nagpur, Itarsi. Apart from this, MEMU train running from Bilaspur to Katni has been short termed, this train will be run from Bilaspur to Jhalwara station. If you were going to travel on these trains then be alert. It is the festival time, hence cancellation of these trains is going to be a cause of trouble for the common man.
Leave a comment