Rewa Today Desk : पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत रतहरा तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। तालाब की मेड़ को सुदृढ़ करने के साथ इसमें पेवर लगाने, फूड स्टाल बनाने, सजावटी लाइट लगाने, घास लगाने तथा आकर्षक पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रतहरा तालाब के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि तालाब सौन्दर्यीकरण से जुड़े सभी कार्य 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं।
इसके लिए अतिरिक्त मजदूर तथा मशीनें लगाएं। पेवर लगाने एवं पौधे रोपित करने का कार्य तेजी से पूरा कराएं। फूड स्टॉल की दुकानों एवं शौचालय का निर्माण भी समय-सीमा में पूरा कराएं। तालाब में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए नगर निगम के सहयोग से उचित प्रबंध करें।

कलेक्टर ने कहा कि तालाब के चारों ओर उचित स्थानों पर आमजनता के बैठने के लिए आकर्षक तथा आरामदायक कुर्सियाँ लगवाएं। तालाब की रेलिंग की पुताई तत्काल कराएं। बिजली का कनेक्शन लेकर लाइटें लगाने का काम तत्काल शुरू करें। रतारा में तालाब सौंदरीकरण का कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है अब यह लगभग पूर्णता की ओर पहुंच रहा है इस तालाब के बन जाने से इसका सौंदर्यीकरण हो जाने से आसपास के इलाके के लोग को टहलने के लिए एक बेहतर जगह मिल जाएगी वहीं प्राकृतिक रूप से इलाके का सौंदर्य भी बढ़ जाएगा। इलाके के लोगों को काफी अरसे से इस तालाब के काम को खत्म होने का इंतजार था अब वह इंतजार शीघ्र खत्म होने जा रहा है।
Rathara pond beautification work should be completed by 30th September – Collector
Under the re-densification scheme, beautification work of Rathara pond is being done. Along with strengthening the embankment of the pond, work is being done to lay pavers, make food stalls, install decorative lights, plant grass and plant attractive plants. Collector Mrs. Pratibha Pal inspected the construction works of Rathara Pond. While giving instructions to the officers and representatives of the construction agency present on the spot, the Collector said that all the works related to pond beautification should be compulsorily completed by 30th September.
Use additional workers and machines for this. Get the work of laying paver and planting trees completed quickly. The construction of food stalls, shops and toilets should also be completed within the time limit. Make proper arrangements with the help of Municipal Corporation to stop the inflow of dirty water into the pond.
The Collector said that attractive and comfortable chairs should be installed at appropriate places around the pond for the general public to sit. Get the pond railing painted immediately. Start the work of installing lights immediately after getting the electricity connection. The work of beautification of the pond in Ratara has been going on for a long time, now it is almost reaching completion.
With the construction of this pond and its beautification, the people of the surrounding area will get a better place for strolling while the natural form will remain intact. The beauty of the area will also increase. The people of the area were waiting for the completion of the work on this pond for a long time, now that wait is going to end soon.
Leave a comment