Rewa Today Desk : गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना कि नारे के साथ गणपति बप्पा को दी गई विदाई रीवा के बिहार नदी के घाट पर नजारा बदला सा रहा .दोपहर बाद से ही घरों पर चौराहों पर विराजमान गणपति बप्पा मोरिया के नारे के साथ भक्तजन गणपति को विदाई देने की तैयारी में जुट गए. इस दौरान घाटों पर भी विसर्जन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे .प्रशासन ने चाक चोपन व्यवस्था कर रखी थी .गहरे पानी में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था. आमतौर पर जिस जगह पर विसर्जन किया जा रहा था. उसे जगह के थोड़ा आगे ही काफी गहरा पानी था .गणपति बप्पा के नारे आज पूरे शहर में सुनाई देते नजर आए .
आम तौर पर गणपति को लोग अपने घरों के अंदर भी रखते हैं. लेकिन इस बार शहर के मोहल्ले चौराहों में गणपति के बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए थे. जहां पर काफी रौनक दिखाई दी. इस दौरान भक्तों की भक्ति भी कुछ ज्यादा ही दिखाई दी .फिलहाल भक्ति का समय कुछ दिन के लिए खत्म होने वाला है. पितृ पक्ष लगने वाले हैं. उसके बाद आएगा नवदुर्गा का समय. एक बार फिर से सजेंगे पंडाल. हर पंडाल पर मां के अलग-अलग रूप दिखाई देंगे. शहर की हर सड़क गली नुक्कड़ पर भक्तों का नाचते गाते हुए जाने का नजर अपने आप में अद्भुत था. एक तरफ गणपति की विदाई दूसरी तरफ जल्दी आने के नारे ऐसा लग रहा था. समय कितनी रफ्तार से बीत रहा है.
Ganpati Bappa bid farewell to Ganpati Bappa with the slogan ‘Come early next year, Ganpati Bappa.’ Started preparing for.
During this time, concrete arrangements were made for immersion on the ghats also. The administration had made elaborate arrangements. No one was being allowed to go into deep water. Usually the place where immersion was being done. There was very deep water just ahead of the place. Slogans of Ganpati Bappa were heard in the entire city today. Generally people keep Ganpati inside their houses also. But this time, big pandals of Ganpati were set up in the locality intersections of the city.
Where there was a lot of excitement. During this time, the devotion of the devotees was also seen to be quite high. At present, the time of devotion is about to end for a few days. Pitru Paksha is going to be held. After that the time of Navdurga will come. The pandals will be decorated once again. Different forms of Mother will be seen at every pandal. The sight of devotees dancing and singing on every street and nook of the city was amazing in itself. On one side, it seemed like there were slogans of farewell of Ganpati and on the other side, slogans of his coming soon. How fast is time passing?
Leave a comment