Rewa Today Desk : कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 144 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की चार लिस्ट आ चुकी है जिसमें 136 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं इसके लिहाज से कांग्रेस पार्टी को अभी 86 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को 94 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना है. सबको इंतजार है अगली लिस्ट का.
रीवा जिले की बात की जाए तो कांग्रेस को चार भारतीय जनता पार्टी को चार नाम का ऐलान करना है
रीवा जिले की बात की जाए तो रीवा जिले में आठ विधानसभा की सीट हैं. कांग्रेस पार्टी ने मऊगंज, गुढ़, त्योथर और मनगवां सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है .वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रीवा, देव तालाब, मऊगंज, और सिरमौर सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिहाज से दोनों टीमों को चार-चार नाम का और ऐलान करना है .भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट 18 की बैठक के बाद आ सकती है.
भारतीय जनता पार्टी की 18 तारीख को दिल्ली में बैठक है.
इस बैठक के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है .इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. जहां बाकी बची सीटों पर मंथन होगा. उसके बाद शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान का संकेत मिल चुका है
कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले पितृपक्ष में एक भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया. उसने शुभ मुहूर्त का इंतजार किया. नवरात्रि के समय का.उसमें भी लिस्ट का जो समय चुना गया वह था 9 बाज कर 9 मिनट ,144 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान ,जिनका मूल्यांक भी 9 था. इस लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से 9 के अंक पर विश्वास करते हुए कुछ इसी तरीके से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस पार्टी की भी एक बड़ी बैठक 18 तारीख को दिल्ली में होनी है. और उसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा .इस तरीके से देखा जाए तो 18 अक्टूबर का दिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. टिकट के दावेदारों की इस समय सांस अटकी हुई है .बाकी बचे प्रत्याशी पूरी तरीके से अस्वस्त नहीं हो पा रहे हैं उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं.
Putting an end to all doubts, let us tell you when the second list of Congress will come.
Rewa Today Desk: Congress Party had released the names of 144 candidates in its first list, on the other hand, four lists of Bharatiya Janata Party have come in which the names of 136 candidates have been announced. There are 230 assembly seats in Madhya Pradesh, hence Congress Party is yet to announce the names of 86 candidates, while on the other hand, Bharatiya Janata Party is to announce the names of 94 candidates. Everyone is waiting for the next list.
Talking about Rewa district, Congress has to announce four names and Bharatiya Janata Party has to announce four names.
If we talk about Rewa district, there are eight assembly seats in Rewa district. Congress Party has announced the names of candidates from Mauganj, Gurh, Tyothar and Mangawan seats. Whereas Bharatiya Janata Party has announced the names of candidates from Rewa, Dev Talab, Mauganj, and Sirmaur seats. In this regard, both the teams have to announce four more names each. The list of Bharatiya Janata Party can come after the 18th meeting.
Bharatiya Janata Party is meeting in Delhi on 18th.
After this meeting, the names of the remaining candidates can be announced. All the big leaders of the state have been called to Delhi to participate in this meeting. Where there will be churning on the remaining seats. After that, after talking to the top leadership, the names of the remaining candidates will be announced.
On the other hand, there is indication of announcement of Congress candidates.
At first, the Congress party did not announce the names of even a single candidate in the Pitru Paksha. He waited for the auspicious moment. During the time of Navratri, the time chosen for the list was 9 minutes after 9, the names of 144 candidates were announced, whose rating was also 9. Seen from this perspective, the Congress Party can once again believe in the number 9 and announce the names of its candidates in a similar manner. A big meeting of the Congress Party is also to be held in Delhi on 18th. And after that the names of the candidates will be announced. If seen in this way, the day of October 18 is very important for the candidates of Bharatiya Janata Party and Congress. The ticket claimants are holding their breath at this time. The remaining candidates are not able to fully ascertain whether they will get the ticket or not.
Leave a comment