RewaToday Desk :कई प्रत्याशियों की जीत खटाई में पड़ सकती है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने रीवा और मऊगंज की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. टिकट के कई दावेदार थे. टिकट था एक जिसके चलते कई लोगों को मायूसी झेलनी पड़ रही है. कुछ हर हालत में चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ नजर बनने वाला है रीवा जिले और मऊगंज जिले में. कई बड़े प्रत्याशी चुनाव में नजर आ सकते हैं .
कौन कहां से लड़ने की तैयारी में है
सबसे बड़ा सवाल यही है कौन लड़ेगा, कौन घर में बैठ जाएगा, तो हम आपको बता दें इस समय सर्वाधिक हाई प्रोफाइल सीट त्योथर विधानसभा की बनी हुई है. जहां कांग्रेस ने अपने पिछले प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है.वहीं दूसरी और इस बात से खफा होकर सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसी के साथ बीजेपी में बगावत के स्वर उठ गए.
कौन-कौन कर सकता है त्योथर से बगावत
भारतीय जनता पार्टी में सबको अंदेशा था, वर्तमान विधायक श्यामलाल का टिकट कट सकता है, जिसके चलते यहां पर कई दावेदार थे ,सबको मायूसी झेलनी पड़ी है. सबसे ऊपर नाम था कौशलेश तिवारी जिन्हे इलाके में तिवारी लाल भी कहा जाता है, पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के बेटे हैं. उड़ती खबर आ रही है समाजवादी पार्टी से कल उनके नाम पर ऐलान हो सकता है. उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक अपने कार्यकर्ताओं की कल बुलाई है. इनके अलावा देवेंद्र सिंह ने पहले ही हाथी पर सवारी करने का निर्णय ले लिया है .सिद्धार्थ को अब काफी मेहनत करनी पड़ेगी ऐसा जानकार मानकर चल रहे हैं.
देवतालाब सीट में भी कांग्रेस से बगावत करके सीमा जयवीर सिंह सपा के टिकट पर मैदान में
एक जगह भाजपा में बगावत तो दूसरी जगह कांग्रेस में टिकट की प्रबल दावेदार सीमा जयवीर सिंह. जिन्होंने पिछला चुनाव लगभग 1100 वोटो से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से हारा था. उनको उम्मीद थी इस बार कांग्रेस उनका टिकट देगी. उन्होंने 5 साल क्षेत्र में मेहनत भी की थी. लेकिन टिकट मिल गई, भतीजे को विधानसभा अध्यक्ष के. जिसके चलते सीमा जयवीर सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है देव तालाब सीट से चुनाव लड़ती नजर आएंगी.
ऐसा ही कुछ नजरा नजर आएगा मंनगवा विधानसभा में भी
यहां पर भारतीय जनता पार्टी की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ सकती है. वर्तमान विधायक पंचू लाल प्रजापति साइकिल की सवारी का मन बना चुके हैं, सूत्रों से मिली जानकारी कुछ इस और इशारा कर रही है .इसका सीधा सा अर्थ है, यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. कांग्रेस ने बबीता साकेत को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक पंचू लाल प्रजापति का टिकट कटा, और नरेंद्र प्रजापति को टिकट दे दिया. जिसके चलते पंचू लाल काफी नाराज हैं. पंचू को उम्मीद थी या तो टिकट उनको मिलेगा या उनकी पत्नी पन्ना बाई को, कल तक तय हो जाएगा पंचू लाल का रुख क्या होगा.
सेमरिया में बगावत करके भाजपा से अभय कांग्रेस के टिकट पर मैदान में
सेमरिया में पहले ही अभय मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर भाजपा छोड़कर मैदान में नजर आ रहे है. उनके जीतने की संभावना काफी नजर आ रही है. यह इलाका उनका पूरी तरीके से देखा भाला है. एक-एक कार्यकर्ता को वह पहचानते हैं. वह फिर चाहे बीजेपी का हो या कांग्रेस का जिसका लाभ अभय को मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन यहां पर भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी काफी दमदार हैं. मुकाबला पूरी तरीके से त्रिकोणीय है. पूरी तरीके से तस्वीर साफ होने के लिए नामांकन की प्रक्रिया तक इंतजार करना पड़ेगा. और परिणाम के लिए 3 दिसंबर तक.
In the next 48 hours, political upheaval will be seen strongly in Rewa, you will be shocked to know the reason, the victory of many candidates may be in jeopardy.
Bharatiya Janata Party and Congress have announced the names of their candidates on all the seats of Rewa and Mauganj. There were many claimants for the ticket. There was a ticket due to which many people are facing disappointment. Some want to contest elections at any cost. Something similar is going to be seen in Rewa district and Mauganj district. Many big candidates can be seen in the elections.
Who is preparing to fight from where? The biggest question is who will fight and who will sit at home, so let us tell you that at present the most high profile seat remains that of Tyothar Assembly. While Congress has made its previous candidate Ramashankar Singh Patel its candidate, on the other hand, being upset with this, Siddharth Tiwari left Congress and joined BJP. With this, voices of rebellion were raised in BJP. Everyone in the Bharatiya Janata Party was apprehensive that the ticket of current MLA Shyamlal might be cut, due to which there were many contenders, everyone had to face disappointment. The top name was Kaushalesh Tiwari, who is also known as Tiwari Lal in the area, son of former minister late Ramakant Tiwari.
Rumors are coming that Samajwadi Party may announce his name tomorrow. He has called an important meeting of his workers tomorrow. Apart from these, Devendra Singh has already decided to ride on elephant. It is believed that Siddharth will have to work very hard now.
In Deotalab seat too, Seema Jaiveer Singh has rebelled against Congress on SP ticket. At one place, there is rebellion in BJP and at another place, Seema Jaiveer Singh is a strong contender for Congress ticket. Who had lost the last election to Assembly Speaker Girish Gautam by about 1100 votes. He was hopeful that this time Congress would give him the ticket. He also worked hard in the field for 5 years. But he got the ticket, the nephew of Assembly Speaker K.
Due to which Seema Jaiveer Singh took membership of SP from Samajwadi Party President Akhilesh Yadav in Lucknow. It is believed that Dev will be seen contesting the elections from Talab seat. A similar scenario will be seen in Mnangwa Assembly also, here the troubles of Bharatiya Janata Party may increase once again. Current MLA Panchu Lal Prajapati has made up his mind to ride a bicycle, information received from sources is indicating something else. This simply means that the contest here can be triangular. Congress has given ticket to Babita Saket. Bharatiya Janata Party canceled the ticket of current MLA Panchu Lal Prajapati, and gave the ticket to Narendra Prajapati. Due to which Panchu Lal is very angry. Panchu was hopeful that either he or his wife Panna Bai would get the ticket, by tomorrow it would be decided what Panchu Lal’s stand would be.
After rebelling in Semaria, Abhay Mishra is seen leaving BJP and contesting on Congress ticket in Semaria. His chances of winning seem quite high. This area has been completely explored by them. He recognizes each and every worker. Be it BJP or Congress, Abhay seems to be getting the benefit. But here the candidates of Bharatiya Janata Party and Bahujan Samaj Party are also very strong. The contest is completely triangular. To get a complete picture, we will have to wait till the nomination process. And till 3rd December for results.
Leave a comment