Rewa Today Desk : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रीवा में पालक शिक्षक संघ बैठक का आयोजन आज किया गया यह बैठक केंद्रीय विद्यालय एक के विद्यालय के भाषा कक्षा में
आयोजित की गई जिसमें पालक शिक्षक संघ के लगभग सभी सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई गई और बच्चों एवं विद्यालय के हित में कई निर्णय लिए गए इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सुनील तिवारी ने की एवंयह सुनिश्चित कराया की इस बैठक के परिणाम स्वरूप जो भी निर्णय लिए गए हैं उसे इस वर्ष का क्रियान्वित करने का विद्यालय पूर्ण प्रयास करेगा बैठक में अभिभावक शिवदत्त पांडे श्रीमती संध्या श्रीवास्तव गिरीश तिवारी एवं शिक्षक संघ के सदस्यों के रूप में श्रीमती सिंजनी शर्मा श्रीमती दीप शिखा श्रीवास्तव राजेश सिंह एवं अध्यापिका श्रीमती विभा सिंह बैठक में शामिल थे बैठक का संचालन यू. एम. शुक्ला ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अनीता पांडे ने किया
An important meeting of the Parent Teacher Association was held in Kendriya Vidyalaya No. 1 Rewa, many decisions were taken.
Parent Teacher Association meeting was organized today in Kendriya Vidyalaya No. 1, Rewa. This meeting was organized in the language class of the school of Kendriya Vidyalaya No. 1, in which almost all the members of the Parent Teacher Association participated and many actions were taken in the interest of the children and the school. Decisions were taken: This meeting was presided over by School Principal Sunil Tiwari and he ensured that whatever decisions have been taken as a result of this meeting, the school will make every effort to implement them this year. In the meeting, parent Shivdutt Pandey, Mrs. Sandhya Srivastava Girish. Tiwari and as members of teachers union, Mrs. Sinjani Sharma, Mrs. Deep Shikha Srivastava Rajesh Singh and teacher Mrs. Vibha Singh were present in the meeting. The meeting was conducted by U. M. Shukla did it and vote of thanks was done by Mrs. Anita Pandey.
Leave a comment