Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 2 नवंबर को भोपाल के रविंद्र भवन में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां गौ पूजा भी की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविंद्र भवन परिसर में कार्यक्रम के दौरान गायों की पूजा की और कहा कि अब गौपालकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलते हैं, अब गौपालकों को भी यह सुविधा मिलेगी,जिससे उन्हें गाय पालने के लिए आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
10 से अधिक गाय पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा और नगर निगम क्षेत्रों में 5 से 100 गाय पालने का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस कार्यक्रम में 10 श्रेष्ठ गौपालकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सरन, विधायक कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साथ ही स्वामी अच्युतानंद और गौ रक्षा के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। सहयोग करने वाले स्वामी हरिओम आनंद भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गायों के अवैध परिवहन और तस्करी को रोकने के लिए 7 साल की सजा के प्रावधान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन में योगदान देने वाले किसानों और गोपालकों को बोनस भी दिया जाएगा।
इसके लिए अमूल जैसी सफल संस्थाओं के मॉडल का अध्ययन किया गया है। सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी 5000 गांवों में दूध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% करना है। गोवर्धन पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय और गंगा भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आत्मा हैं। वेद, पुराण और उपनिषद जैसे शास्त्रों में गाय की महिमा का वर्णन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कंद पुराण में गाय को देवी का दर्जा दिया गया है और इसे भगवान द्वारा वंदनीय माना गया है।
उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि हमारा धर्म भी है। आने वाले समय में हमने अपने अलग-अलग प्रकार के साधक संघ के माध्यम से 11000 गांवों में अलग-अलग तरीकों से दुग्ध सहकारी समितियां बनाकर दूध उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसलिए अमूल डेयरी के संचालकों के अनुभव के आधार पर हमने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को जोड़कर उच्च स्तर पर बैठक भी की है।
हमारा संकल्प है कि देश के 51000 गांवों में यानि हर गांव में हम अपनी दूध उत्पादन क्षमता को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएं और देश के लिए योगदान दें। गोपाल कृष्ण जी के आशीर्वाद से और आपके प्यार से हम अवश्य सफल होंगे। मैं एक और जानकारी देना चाहता हूं कि 1 नवंबर को हमारा स्थापना दिवस था यानि हमारा दीपो उत्सव पांच दिन का था और राज्य उत्सव चार दिन का था।
ये 29 तारीख से लगातार चल रहा था जब हमने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया। सरदार वल्लभ भाई वो व्यक्ति हैं जिन्होंने आजादी के बाद सभी रियासतों को एक करने का काम किया, उससे पहले उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन चलाया।
एक महत्वपूर्ण काम जिस पर पूरे देश को ध्यान देने की जरूरत है वो ये है कि इस अमूल सहकारी संघ को खड़ा करने में, एक प्रकार से दूध आंदोलन में अगर किसी का योगदान था तो सरदार वल्लभ भाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान था जिसकी वजह से दुनिया इस अमूल सहकारी संघ को जानती है। मुझे एक नया चमत्कार दिखाई दे रहा था।
Leave a comment