Rewa Today Desk : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश की धरती पर थी. यहां पर उन्होंने मोहन खेड़ा में तात्या मामा की मूर्ति का अनावरण किया. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी के तेवर भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी तीखे नजर आए. जनसभा में उमड़ा जन सैलाब प्रियंका गांधी की रैली में जन सैलाब देखकर लग रहा था. कांग्रेस को भारी समर्थन है. हालांकि अक्सर ही यह नजर आता है .लेकिन वोटो में तब्दील नहीं हो पता. प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए, भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. आपार जन समर्थन देखकर प्रियंका गांधी के तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे नजर आए.
ईडी सीबीआई को किया कटघरे में खड़ा प्रियंका गांधी ईडीसीबीआई के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में व्यापम में इतना घोटाला 50 से ज्यादा मौतें. ईडी,सीबीआई कहां गई. ईडी ,सीबीआई हमारे नेताओं के घर पहुंच सकती है. अभी टीएमसी नेताओं के यहां भी पहुंची थी. दिल्ली में पहुंची तमाम विपक्षी नेताओं के यहां ईडी सीबीआई आसानी से पहुंच जाती है. अगर कहीं नहीं पहुंचती तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर पर आखिर क्यों. मध्य प्रदेश के लोग सोचते हैं, कोई खा रहा है तो खाने दो हमारा काम होना चाहिए उन्होंने जनता से सवाल किया पैसे तो आपके लोग खा रहे हैं. लेकिन काम क्यों नहीं हो रहा, प्रियंका गांधी ने आज की पीढ़ी से सवाल किया आपको बचाने कोई आंधी नहीं आएगी. इस देश के नौजवानों को खुद जागना होगा, जाग जाओ मेरे नौजवानों अपने आप को बचाइए, आप रोज-रोज संघर्ष कर रहे हैं. अपने माता-पिता के लिए, उनको बेहतर कल देने के लिए, आप आगे बढ़िया आपको कोई नहीं रोक सकता.
कांग्रेस सरकार की, की तारीफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय की उपलब्धियां गिनआते हुए कहा, हमने पंचायत व्यवस्था को मजबूत किया. भारतीय जनता पार्टी सरपंचों के अनुदान में कटौती कर रही है. सारे काम रुक गए हैं. पटवारी हड़ताल पर है .18 साल में 250 से ज्यादा घोटाले लिस्ट बनाया तो हम 2 घंटे यहां ही खड़े रहेंगे. हम मेहनत करते हैं .अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए. बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए .हमारा मकसद होता है. लेकिन नौकरी में घोटाला होता है. बच्चों के भविष्य खिलवाड़ होता है. उन्होंने फिर जनता से सवाल किया, आपने अपना सारा भरोसा एक पार्टी और एक नेता पर कर डाला .वह आपके साथ घोटाला कर रहा है.
जनता और नेता के बीच एक निष्ठा का रिश्ता बनता है. जैसा आपका और इंदिरा जी के साथ का बना था. आज समय बदल गया है. बहुत सारे नेता आते हैं, और अपनी बात रखते हैं. देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषणों को भी हमने सुना है. हमें आश्चर्य होता है ,हम जो बात कहते हैं. वही बात वह भी कहते हैं .हम कहते हैं हमने विकास किया. वह कहते हैं उन्होंने विकास किया. हमने जो कहा हमने वही किया. अब देश के नौजवानों को तय करना है. देश का भविष्य, उनका भविष्य, किसके हाथ में सुरक्षित रहेगा . प्रियंका गांधी के तेवर भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी तीखे नजर आए .उन्होंने चुन चुन कर मुद्दे उठाए. भारतीय जनता पार्टी को लगातार घेरने का प्रयास किया. जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी नजर आई.
ED.CBI. It is made to go to the houses of opposition. ED and CBI do not go to the houses of Bharatiya Janata Party – Priyanka Gandhi
Congress General Secretary Priyanka Gandhi was on the soil of Madhya Pradesh today. Here he unveiled the statue of Tatya Mama at Mohan Kheda. After that addressed a public meeting. Priyanka Gandhi’s attitude towards Bharatiya Janata Party appeared quite sharp. There was a huge crowd in the public meeting. It was apparent that there was a huge crowd in Priyanka Gandhi’s rally. Congress has huge support. Although this is often seen, it is not converted into votes. While addressing the public meeting, Priyanka Gandhi tried to put the Bharatiya Janata Party in the dock.
Seeing the immense public support, Priyanka Gandhi’s attitude appeared a bit harsh. ED put CBI in the dock Priyanka Gandhi lashed out at BJP on the issue of EDCBI. He said that so much scam in Vyapam in Madhya Pradesh resulted in more than 50 deaths. Where have ED and CBI gone? ED, CBI can reach the houses of our leaders. Recently TMC had also reached the leaders’ places. ED and CBI easily reach all the opposition leaders in Delhi.
If it doesn’t reach anywhere then why at the house of Bharatiya Janata Party leaders. People of Madhya Pradesh think, if someone is eating then let them eat, it should be our job. He asked the public that your people are eating the money. But why is the work not being done, Priyanka Gandhi asked today’s generation, no storm will come to save you. The youth of this country will have to wake up themselves, wake up my youth, save yourselves, you are struggling every day. For your parents, to give them a better tomorrow, you can do better, no one can stop you.
Praising the Congress government, Congress leader Priyanka Gandhi, while counting the achievements of her Congress party government, said, we strengthened the Panchayat system. Bharatiya Janata Party is cutting the grants to Sarpanches. All work has stopped. Patwari is on strike. If a list of more than 250 scams is made in 18 years, we will stand here for 2 hours. We work hard to secure our future. Our aim is to secure the future of children. But there are scams in jobs. The future of children is at stake. He again asked the public, you have put all your trust on one party and one leader. He is scamming you. A relationship of loyalty is formed between the public and the leader. As was the case with you and Indira ji.
Today times have changed. Many leaders come and present their views. We have also heard the speeches of the country’s Prime Minister Modi ji. We are surprised at what we say. They also say the same thing. We say that we have developed. He says he developed. We did what we said. Now the youth of the country have to decide. In whose hands will the future of the country, their future be safe? Priyanka Gandhi’s attitude towards Bharatiya Janata Party appeared quite sharp. She raised issues selectively. Constant attempts were made to corner the Bharatiya Janata Party. In which she appeared successful to a great extent.
Leave a comment