रीवा में आज हार्ट फुलनेस संस्था के कमलेश डी पटेल रीवा पहुंचे जितने लोग दाजी के नाम से जानते हैं विज्ञान और अध्यात्मिकता दोनों मैं बराबर पकड़ रखने वाले जिन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में 3 दशक से ज्यादा समय तक फार्मेसी के क्षेत्र में काम किया भारत सरकार ने उनको पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया रीवा आए लोगों से मिले उन्होंने हार्टफूलनेस रिलैक्सेशन हार्टफुलनेस ध्यान हार्टफुलनेस सफाई हार्टफुलनेस प्रार्थना के साथ क्रोध डिटॉक्स भय डिटॉक्स तनाव डिटॉक्स के बारे में तौर से बातचीत की हम आपको बता दें

रीवा जिले में आध्यात्मिकता को गांवों तक ले जाने के लिए पिछले साल दिसंबर 2022 में हार्टफुलनेस संस्थान एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के बीच एक एमओयू साइन किया गया था जिसके चलते कान्हा शांतिवनम् में म.प्र. जन अभियान परिषद् के 3500 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। वनीकरण, जैव-कृषि, सतत अर्थव्यवस्था, बच्चों के मस्तिष्क के विकास और मूल्य शिक्षा के विषयों पर भी उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। 5 मई 2023 को हार्टफुलनेस एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान थीम पर आधारित ‘एकात्म अभियान’ प्रारंभ किया गया। इस अभियान में हार्टफुलनेस फाउंडेशन के 8 हजार मास्टर ट्रेनर्स केवल मध्य प्रदेश के तथा 1800 ट्रेनर देश के अन्य प्रान्तों सहित विदेशों से आये लगभग 6 हजार ट्रेनर या अपने आप में काफी बड़ा आंकड़ा है जो यह दर्शाता है उनके पास मास्टर ट्रेनर का कितना बड़ा जमावड़ा है म.प्र. जन अभियान परिषद् के 2800 मास्टर ट्रेनर्स सहित 10 हज़ार से अधिक मास्टर ट्रेनर्स सम्मिलित
हुए. इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पूरे अभियान में मध्यप्रदेश के सभी 52 जिली के 313 विकासखंडों के 40136 गांवों में लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।20 जून 2023 तक इस अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश की 1.13 करोड़ लोगों को योग एवं ध्यान के प्रति जागरुक किया गया है इसी के साथ इस अभियान में 25 लाख से अधिक नए मास्टर ट्रेनर्स बनाए गए हैं। इस अभियान के संचालन एवं प्रशिक्षण में विश्व के 62 देशों के नागरिकों ने अपना योगदान दिया है।

Integral campaign Heartfulness mass campaign will run together Yoga will be developed
Kamlesh D. Patel of Heart Fullness Sanstha reached Rewa today, as many people know him by the name of Daji, who holds equal hold in both science and spirituality, who worked in the field of pharmacy for more than 3 decades in New York City, USA. Government of India He was also honored with Padma Vibhushan, he met people who came to Rewa, he talked about Heartfulness, Relaxation, Heartfulness, Meditation, Heartfulness, Cleansing, Heartfulness, Prayer, Anger Detox, Fear Detox, Stress Detox, let us tell you

Heartfulness Institute and M.P. An MoU was signed between Jan Abhiyan Parishad, due to which M.P. 3500 master trainers of Jan Abhiyan Parishad were trained. They were also trained on the topics of afforestation, bio-agriculture, sustainable economy, brain development of children and value education. On May 5, 2023, Heartfulness and Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad jointly started ‘Ekatm Abhiyan’ based on the theme ‘Har Dil Dhyan, Har Din Dhyan’. In this campaign, 8000 master trainers of Heartfulness Foundation are only from Madhya Pradesh and 1800 trainers from other states of the country, about 6000 trainers from abroad, or in itself a huge figure, which shows how big a gathering of master trainers they have. M.P. More than 10 thousand master trainers including 2800 master trainers of Jan Abhiyan Parishad
Happened. These master trainers provided training to people in 40136 villages of 313 development blocks of all 52 districts of Madhya Pradesh in the entire campaign. Till June 20, 2023, 1.13 crore people of Madhya Pradesh have been made aware of yoga and meditation through this campaign. With this, more than 25 lakh new master trainers have been created in this campaign. Citizens of 62 countries of the world have contributed in the operation and training of this campaign.
Leave a comment