Mp news: रीवा के TRS कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र को आज शाम आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशो ने पीट दिया,,, युवक आकृति टॉकीज के पास चाय पीने गया था जहा पर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशो ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी,,, जिसके बाद पीड़ित युवक ने किसी तरह खुद उनके चंगुल से मुक्त कर जान बचा कर भगा और थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई,,, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले कि जांच सहित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रीवा में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,,, गुंडे बदमाशो पर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों के बाद भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही,,, अवैध हथियारों के साथ बदमाश खुले आम घूम रहे है और जब चाहे जिसे चाहे अपना शिकार बना रहे है,, ताजा मामला शहर के सिविल लाईन थाना अंतर्गत आकृति टॉकीज का है जहां आज शाम एक युवक आयुष पाठक जो रीवा के TRS कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है वो चाय पीने गया था तभी बाईक में सवार होकर आए शुभम परौहा, रवि पांडे, एस के और प्यारे सहित आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और उससे रुपए मांगने लगे जब युवक ने रुपए देने से मना कर दिया और वहां से भागने लगा तो उसे पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के इरादे से हवा में फायर किया,,
पीड़ित ने किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा और थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई,,, पीड़ित युवक ने बताया कि शुभम परौहा द्वारा कई दिनों से रूपयों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है आज चाय पीने के दौरान जब वह आया तो मैं वहां से भागने लगा लेकिन उन्होंने रोक लिया और मारपीट करने लगे साथ ही पिस्टल दिखा डराने लगे,,, घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश सहित घटना की जांच में जुट गई है।
Mp news: पुलिस को खुली चुनौती
पुलिस का नहीं रहा अपराधियों को खौफ बीते कुछ दिन पूर्व भैरम बाबा में हुई थी दरिंदगी की घटना नशे में धुत लगभग आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में आरोपियों ने पीड़िता के पति को बंधक बनाकर पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था जिनका नशे की हालत में आपत्तिजनक बात करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
आपको बता दे की रीवा शहर में इन दिनों अपराधी घटना को अंजाम दे रहे नही रहा पुलिस का खौफ युवाओं के पास अवैध हथियार आखिर आते कहां से हैं पुलिस क्यों नहीं पहुंच पाती है उन हथियार देने वाले लोगों तक जो युवाओं के हाथ में हथियार देकर अपराध को बढ़ावा दे रहे।
Leave a comment