Saturday , 5 July 2025

    Rewa Today Desk : भारत ने आज एक इतिहास रच दिया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है इसके पहले यह कारनामा कोई नहीं कर पाया था भारत के इस कारनामे में रीवा भी शामिल है चंद्रयान चंद्रमा पर उतर चुका है वहां के दृश्य भी हम देख रहे हैं सुंदर नजारा पूरी दुनिया देख रही है इस नजारे को दिखाने के लिए रीवा का एक होनहार बेटा वह दृश्य आप तक अपनी टीम के द्वारा पहुंचा रहा है तो कोई गलत नहीं होगा जी हां रीवा जिले के गढ़ के पास के तरुण कुमार सिंह इसरो में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं चंद्रयान जो भी तस्वीर इसरो के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंचा रहा है उसके लिए पिछले 4 साल से 24 घंटे रिसर्च करने वाली रिसर्च टीम में शामिल है

    press conference 1

    तरुण सिंह बघेल घर की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी आठ भाइयों में सातवें नंबर के भाई तरुण सिंह है उनके सबसे बड़े भाई रेलवे में है दूसरे नंबर के हैं विनोद सिंह जो रीवा के सरस्वती स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं सबसे छोटे आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल है वर्तमान समय में तरुण इसरो में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है तरुण की बचपन की पढ़ाई गांव में हुई पांचवी कक्षा में रीवा के सरस्वती स्कूल में दाखिला लिया कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई रीवा कें सैनिक स्कूल में हुई उसके बाद इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद इसरो मैं जूनियर साइंटिस्ट के पद पर तिरुवंतपुरम में भारती हो गए वर्तमान समय में अहमदाबाद में पदस्था है हम कह सकते हैं चंद्रयान से आने वाली हर फोटो रीवा से जुड़ी हुई है तो कुछ भी गलत बात नहीं होगी तरुण के बड़े भाई विनोद सिंह बताते हैं तरुण बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थे तरुण के भतीजे विनोद सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं अपने चाचा से उत्कर्ष अक्सर बातें करते हैं उन्हीं से प्रभावित होकर मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे हैं रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज से आज पूरा परिवार अपने लाडले बेटे तरुण की उनकी पूरी टीम की उपलब्धि से बेहद खुश।


    महाराजा पुष्पराज सिंह ने महामृत्युंजय मंदिर में की चंद्रयान की सफलता के लिए पूजा अर्चना आज पूरे देश के साथ रीवा ने भी चंद्रयान की सफलता के लिए दुआएं की अपने वैज्ञानिकों की सफलता के लिए देश का प्रत्येक नागरिक पूजा अर्चना दुआ कर रहा था ऊपर वाले ने वह दुआ सुन ली चंद्रयान की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर पूरे देश ने अपने ही अंदाज में पूजा अर्चना की रीवा में रीवा महाराज पुष्पराज सिंह ने किला स्थित दुनिया के एकमात्र महामृत्युंजय मंदिर में महामृत्युंजय भगवान का अभिषेक किया पंडितों के द्वारा चंद्रयान की सफलता के लिए जप करवाया गया किया

    India has created a history today, which is being praised by the whole world, before this no one was able to do this feat, Rewa is also involved in this feat of India, Chandrayaan-3 has landed on the moon, we are also seeing the scenes there. The whole world is watching the beautiful scene. To show this scene, a promising son of Rewa is sending that scene to you through his team, so there will be no wrong. Chandrayaan-3 , who is working on the post of ISRO, is involved in the research team doing 24-hour research for the last 4 years for whatever picture is being sent to the whole world through ISRO.

    Tarun Singh Baghel The economic condition of the house was not good, Tarun Singh is the seventh brother among eight brothers, his eldest brother is in the railway, second is Vinod Singh, who is working as a teacher in Saraswati School, Rewa, the youngest is a lieutenant in the army. Presently Tarun is working as a Senior Scientist in ISRO, Tarun studied in his village in class 5, enrolled in Saraswati School, Rewa, studied from class 6 to 12 in Sainik School, Rewa and then SGSITS, Indore. After doing mechanical engineering from college, I became a Junior Scientist in ISRO in Thiruvananthapuram, currently posted in Ahmedabad. We can say that every photo coming from Chandrayaan-3 is related to Rewa, so nothing wrong with Tarun. Elder brother Vinod Singh tells that Tarun was clever in studies since childhood. Utkarsh Singh, son of Tarun’s nephew Vinod Singh, is also studying mechanical engineering. Today the whole family is very happy with the achievement of their dear son Tarun and their entire team from Engineering College, Rewa.