Rewa Today Desk : कांग्रेस से बगावत करेंगे क्या डॉक्टर मुजीब. महापौर और विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व महामंत्री विधानसभा और महापौर का चुनाव लड़ चुके डॉक्टर मुजीब खान एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाना चाहते हैं. लेकिन उनको लगता है कांग्रेस पार्टी उनको प्रत्याशी नहीं बनायेगी. जिसके चलते आज उन्होंने पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस में आस्था तो जाहिर की ,साथ ही यह भी कह दिया मैं सर्वहारा समाज का नेता हूं. टिकट न मिलने पर अपने समर्थकों के साथ बैठकर तय करूंगा. मुझे आगे क्या करना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी से रीवा में है कई प्रत्याशी दावेदार रीवा विधानसभा की बात की जाए तो रीवा विधानसभा से इसके पहले चुनाव लड़ चुके राजेंद्र शर्मा, वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष महापौर रीवा अजय मिश्रा बाबा, महिला कोटे से कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ,मनीष गुप्ता प्रदेश पदाधिकारी के साथ मुस्लिम कोटे से डॉक्टर मुजीब भी टिकट मांग रहे हैं. टिकट किसी एक को ही मिलेगा वह भी उसे व्यक्ति को जिसका नाम सर्वे में होगा.
डॉ मुजीब को दिग्विजय सिंह मना कर चुके हैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री से डॉक्टर मुजीब में टिकट के बारे में बात की थी. डॉक्टर मुजीब का कहना है राजा साहब ने उनको कहा है अब तुम चुनाव मत लड़ो. पार्टी के लिए कम करो. लेकिन डॉक्टर मुजीब कहते हैं मेरा अंतिम चुनाव है मैं चुनाव लड़ूंगा .कांग्रेस पार्टी को मुझे टिकट देना चाहिए. डॉक्टर मुजीब का कहना है, मैं चुनाव लड़ूंगा ,इसका क्या मतलब निकल जाए. क्या डॉक्टर मुजीब बागी हो गए रीवा के कॉफी हाउस में आज पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता डॉक्टर मुजीब के हाव-भाव साफ तौर से बता रहे थे .वह चुनाव लड़ने के लिए बेचैन है. यह बेचैनी उन्होंने कई बार पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त भी की. कई नेताओं पर गंभीर सवाल भी उठा कर अपनी मंशा जाहिर भी कर दी. यह तो पूरी तरीके से आज की पत्रकार वार्ता के बाद साफ हो गया. डॉक्टर मुजीब भी प्रत्याशी होंगे .लेकिन किसी पार्टी से अभी उन्होंने पूरे पत्ते नहीं खोले है. उन्होंने कहा मुझे इंतजार है. कांग्रेस पार्टी के घोषणा का उसके बाद ही मैं अगला कदम उठाऊंगा.
Will Dr. Mujeeb rebel against Congress? Has contested mayor and MLA elections.
Former General Secretary of the Congress Party, Dr. Mujeeb Khan, who has contested the Assembly and Mayor elections, wants to try his hand in the Assembly elections once again. But he feels that Congress party will not make him a candidate. Due to which today in a press conference he not only expressed his faith in Congress but also said that I am the leader of the proletariat society.
If I don’t get the ticket, I will sit with my supporters and decide. what should I do next. There are many candidates from Congress Party in Rewa. If we talk about Rewa Assembly, then Rajendra Sharma, who had earlier contested elections from Rewa Assembly, current District Congress President, Mayor Rewa Ajay Mishra Baba, State Vice President of Congress from women quota, Kavita Pandey, Manish Gupta State. Along with the officer, Dr. Mujeeb is also seeking ticket from Muslim quota. Only one person will get the ticket and that too the person whose name appears in the survey.
Digvijay Singh has refused Dr. Mujeeb. Senior Congress Party leader Digvijay Singh had talked to the former Chief Minister about the ticket in Dr. Mujeeb. Doctor Mujeeb says that Raja Saheb has told him not to contest elections now. Do less for the party. But Dr. Mujeeb says that this is my last election and I will contest the election. Congress party should give me a ticket. Dr. Mujeeb says, I will contest the elections, no matter what the meaning of this is. Has the doctor become a rebel to me? During the press conference today at the coffee house in Rewa, Congress party leader Dr. Mujib’s expressions were clearly telling that he is desperate to contest the elections.
He expressed this restlessness several times during press conferences. He expressed his intentions by raising serious questions on many leaders. This became completely clear after today’s press conference. Dr. Mujeeb will also be a candidate. But he has not yet opened all his cards to any party. He said I am waiting. I will take the next step only after the announcement of the Congress Party.
Leave a comment