Rewa Today Desk :मध्य प्रदेश के जबलपुर सिंगरौली रूट पर एक बड़ा हादसा आज हो गया, एक मालगाड़ी के 10 डब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन या तो रूट चेंज करके आगे जाएंगी, या फिर उनको रद्द कर दिया जाएगा. फिलहाल ताजी जानकारी के अनुसार जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी.
कहां पर हुआ और कैसे हुआ हादसा जबलपुर सिंगरौली रूट पर शहडोल के ब्योहारी के चोपन लाइन क्षेतनी रेलवे स्टेशन के पास रात लगभग 2:30 बजे एक मालगाड़ी जिसमें कोयल लगा हुआ था पटरी से उतर गई जिसकी वजह से उसके 10 डब्बे पलट गए हादसा देर रात लगभग 2 से 3 के बीच हुआ मालगाड़ी जब स्टेशन के पास ही तीसरी लाइन में प्रवेश कर रही थी इस दौरान डब्बे नीचे गिर गए कोयला बिखर गया फिलहाल युद्ध स्तर पर कटनी सिंगरौली रेल खंड को दोबारा प्रारंभ करने के लिए रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है, बोगियां जो नीचे गिर गई थी उनको हटाने का काम जारी है. रेलवे से मिली ताजा जानकारी बताती है. सिंगरौली की तरफ जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेन सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है.
क्या कहता है रेलवे प्रशासन जबलपुर डीआरएम विवेकशील का कहना है, हमें सूचना मिली थी रात लगभग 2:30 बजे के आस पास, सारी टीम मौके पर रवाना हो गई है. घटना के कारणो की जांच कराई जाएगी, फिलहाल कोयले से भरी मालगाड़ी कोटा झांसी होते हुए उत्तराखंड तक जाती है. हादसे में लगभग 750 मी रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है ,हालात समान्य होने में लगभग एक दिन लग जाएंगे. फिलहाल 19 माल गाड़ियों समेत 8 से 10 यात्री ट्रेन इस दुर्घटना की वजह से प्रभावित हो सकती हैं. बेहतर बात यही रही यात्री ट्रेन नहीं पलटी, वह ट्रेन पलटी जिसमें माल होता है. कोयला लदा हुआ था, यात्री ट्रेन होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.
Leave a comment