कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में प्रशिक्षण के निर्देश दिये।
लोकसभा चुनाव के लिए सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों, मतगणना दलों और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के लिए 10 मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. रवीन्द्र कुमार साहू, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. उपेन्द्र पांडे, डॉ. आरएन तिवारी एवं डॉ. लोकनाथ मिश्रा सौंपा गया है. इसी प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में डॉ. रवीन्द्र तिवारी, डॉ. आर.के. धुर्वे, श्री नवीन श्रीवास्तव एवं श्री देवमणि त्रिपाठी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
Leave a comment