Monday , 14 July 2025
    जिले भर में भ्रमण करेंगी 12 मोदी की गारंटी वाली गाड़ियाँ
    रीवा टुडे

    Rewa Today : जिले भर में भ्रमण करेंगी 12 मोदी की गारंटी वाली गाड़ियाँ

    12 Modi guaranteed vehicles will travel across the district

    Rewa Today Desk :रीवा जिले भर में 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। इनमें मोदी की गारंटी वाली 12 गाड़ियाँ लगातार भ्रमण करेंगी। हर दिन दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    इसके लिए जिला स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इन गाड़ियों के माध्यम से केन्द्र सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी एलसीडी के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र मौके पर भरवाए जाएंगे। इन प्रचार गाड़ियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनता को दी जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के अनुभव भी आमजनता को बताए जाएंगे। जिन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे वहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे जिले में आगामी गणतंत्र दिवस तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ियों की धूम रहेगी।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *