Rewa Today Desk :रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मोटरसाइकिल से जा रहे युवक की इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई. दीपेंद्र सिंह पिता धीरेंद्र सिंह उम्र 37 साल सेमरा थाना रामपुर बघेलान का रहने वाला था.

मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसको ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया ,उपचार के दौरान संजय गांधी अस्पताल में उसकी मौत हो गई, अस्पताल की पुलिस चौकी में 1205/23 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
Leave a comment