Rewa Today Desk :रीवा के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मध्य प्रदेश करते संघ के बैनर तले रीवा जिला करते संघ द्वारा 42वी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस दौरान विभिन्न आयु और वजन वर्ग के हिसाब से 105 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के 350 से ज्यादा खिलाड़ी और 50 से ज्यादा ऑफिशियल भाग ले रहे हैं.
विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग की काता एंव फाइट स्पर्धा में 90 स्वर्ण पदोंको को पाने के लिए खिलाड़ी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. 22 दिसंबर को शाम 4:00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत रीवा के सीईओ सौरव वानखेड़े के मुख्य अतिथि में संपन्न किया जाएगा. यह स्पर्धा जिला करते संघ अपने होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है, वैभव आर्या को समर्पित करने जा रही है. स्पर्धा प्रारंभ होने के पहले आयोजकों के द्वारा एक रेफरल क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल रेफरियों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों से अवगत कराया जाएगा, ताकि प्रतियोगिता में संपन्न होने वाली स्पर्धाएं सुचारू रूप से संपादित हो सके. इसके पूर्व भी रीवा जिला करते संघ कई बड़ी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है. रीवा मे 1990, 1995, 2001, एवं 2006 में कराते की बड़ी प्रतियोगिता का यहां पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था
पत्रकार वार्ता में यह रहे उपस्थित
पत्रकार वार्ता के दौरान रीवा जिला करते संघ के संरक्षक वीरेंद्र आर्य, विश्वनाथ पांडे, जितेंद्र तिवारी, विपुल आर्य, प्रवीर दुबे, वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक प्रेमलाल कुशवाहा, रमेश वर्मा, रोहित तिवारी, देवव्रत सिंह, आदि उपस्थित रहे
Leave a comment