Rewa Today Desk :थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने शराब तस्करों से 63 लीटर शराब की जप्ती कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।घटना का विवरण 18. दिसंबर को थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस टीम द्वारा रीवा तरफ से मो०सा० क्र० MP17MU/0873 में शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु रामनई तरफ लाने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये रेड की गई

जो ग्राम रामनई में मो०सा0 क्र0 MP17MU0873 में सवार शराब तस्कर आरोपी अलोक दुबे पिता राजमणी दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी रतहरी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा एवं आरोपी आशीष विश्वकर्मा पिता छोटे लाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी समान नाका कोरियान मोहल्ला थाना समान जिला रीवा हाल राजमणी दुबे का किराये का मकान रतहरी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा के मय अवैध शराब 250 पाँव देशी प्लेन मदिरा (कुल 45 लीटर) तथा 100 पाँव अग्रेजी शराब गोवा (कुल 18 लीटर) कुल शराब 63 लीटर के साथ दस्तयाब हुये जो आरोपी आलोक दुबे तथा आशीष विश्वकर्मा से मो०सा0 MP17MU0873 तथा 63 लीटर देशी एवं अग्रेजी शराब कुल कीमती 92000 रूपये को जप्त किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पटेल, सउनि.एल.एम. बागरी, प्रआर.गौरीशंकर उपाध्याय, प्रआर. उमेश तिवारी।
Leave a comment