Rewa Today Desk : विधानसभा चुनाव के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान कराने के लिए 16 नवम्बर को निर्धारित वाहनों से मतदान दल मतदान सामग्री के साथ प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाये गये हैं। इसके साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के वाहनों में भी जीपीएस लगाया गया है। मतदान व्यवस्थाओं के लिए 719 वाहनों का उपयोग किया जायेगा। सभी वाहनों का अधिग्रहण करके निर्धारित पार्र्किंग स्थल इंजीनियरिंग कालेज में सुव्यवस्थित कर दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए 719 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें 491 बसें तथा 228 जीपे शामिल हैं। 201 जीपे सेक्टर आफीसरों को दी गयी हैं। 10 प्रतिशत वाहन रिजर्व रहेंगे। जिला परियोजना अधिकारी मनीष त्रिपाठी द्वारा अधिग्रहित वाहन इंजीनियरिंग कालेज परिसर में व्यवस्थित करायें गये हैं। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 445 रूट बनाये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए 49 रूटों के लिए 54 बसें तथा 26 जीप, सेमरिया के लिए 49 रूटों के, 54 बसें तथा 26 जीप एवं विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के लिए 50 रूट 56 बसें तथा 29 जीपे तैनात की गयी हैं। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के लिए 49 रूटों के लिए 54 बसें तथा 29 जीपे, देवतालाब के लिए 63 रूटों के लिए 70 बसें तथा 29 जीपे एवं मनगवां के लिए 71 रूटों के लिए 78 बसें एवं 29 जीपें तैनात की गयी हैं। विधानसभा रीवा के लिए 51 रूटों के लिए 56 बसें एवं 29 जीपे एवं विधानसभा के लिए 63 रूटों के लिए 69 बसें एवं 29 जीपे तैनात की गयी हैं। रिजर्व के रूप में 46 बसें तथा 21 जीपे रिटर्निंग आफीसर को सौंपी गयी हैं। इन सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम तथा निर्धारित रूट चार्ट लगाया
Leave a comment