![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-13-at-4.13.46-AM-461x1024.jpeg)
13 जून मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के दो कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं रहा आमतौर पर बिजली का भय दिखाने वाले कर्मचारी लोगों को इतना डरा देते हैं उसके बाद मनचाहा पैसा वसूल लेते हैं आए दिन हो ऐसी बातें सुनने में आती रहती थी लेकिन सीधी के दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और इस बात की शिकायत लोकायुक्त को कर दी इंद्र बहादुर पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल उम्र 24 वर्ष
ग्राम कुसपरी तहसील चुरहट जिला सीधी का रहने वाला है दुकानदारी करता है गांव में विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी उसके गांव उसकी दुकान पहुंचते हैं बिजली की जांच करते हैं और कहते हैं ₹1 लाख 20 हजार रुपए कि आप ने चोरी की है यह काम करने वाले विद्युत मंडल के प्रकाश चंद्र निगम , जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग मवई , जिला सीधी और
योगेंद्र सिंह , पटेल मीटर रीडर विद्युत विभाग मवई जिला सीधी थे दुकानदार घबरा जाता है बाद में मामला ₹15000 पर आकर फिक्स हो जाता है दुकानदार इस बात की शिकायत लोकायुक्त को करता है लोकल पूरे मामले की जांच करा कर प्रकाश चंद निगम और योगेंद्र सिंह को पैसा लेते रंगे हाथों पकड़ लेता है लोकायुक्त या कार्रवाई ग्राम चिलारी तहसील चुरहट जिला सीधी मैं करता है
विद्युत मंडल के दोनों कर्मचारियों शिकायतकर्ता को बिजली चोरी का केस बनाने एवं ₹1,20,000 का जुर्माना होने का डर बता कर ₹15000 की रिश्वत मांगी थी दोनों आरोपियों को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक लोकायुक्त के द्वारा लोकायुक्त की इस कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक , निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा ट्रैप कार्यवाही की गई खबर लिखे जाने तक, विवेचना जारी थी
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-13-at-4.13.46-AM-1-461x1024.jpeg)
Action of Lokayukta Rewa 2 people of MPEB caught taking bribe of 15,000
June 13 was not good for two employees of Madhya Pradesh Electricity Board. Generally, the employees who show fear of electricity scare the people so much, after that they charge the desired amount. Showed courage and complained about this to Lokayukta Indra Bahadur Patel father Kunj Bihari Patel age 24 years
A resident of Village Kuspari Tehsil Churhat District Sidhi, he does shopkeeping in the village. Two employees of the Electricity Department reach his village, check the electricity and say that you have stolen ₹ 1 lakh 20 thousand. Prakash Chandra Nigam of Electricity Board, Junior Engineer Electricity Department Mawai, District Sidhi and
Yogendra Singh, Patel Meter Reader Electricity Department Mawai District Sidhi The shopkeeper gets nervous, later the matter gets fixed after coming to ₹ 15000, the shopkeeper complains about this to the Lokayukta, after getting the whole matter investigated, Prakash Chand Nigam and Yogendra Singh Lokayukta catches red handed while taking money or action is taken directly in Village Chilari Tehsil Churhat District Sidhi
Both the employees of the Electricity Board had demanded a bribe of ₹ 15000, telling the complainant to file a case of electricity theft and fearing a fine of ₹ 1,20,000. Both the accused were caught red-handed while taking the bribe amount. In this action, DSP Rajesh Pathak, Inspector Dharmendra Kumar, 12-member team including two Panchsakshis conducted the trap action till the news was written, the investigation was going on.
Leave a comment