दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है जिंबाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफाइंग मुकाबले में माना जा रहा था श्रीलंका और वेस्टइंडीज अपने मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन आज शनिवार को क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया जिंबाब्वे ने क्वालीफाइंग मुकाबले में वेस्टइंडीज को 35 रनों से पराजित कर दिया इसी के साथ वेस्टइंडीज अपने पुल पर तीसरे नंबर पर चली गई उसके क्वालीफाइंग मुकाबले में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई जिंबाब्वे ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बनाए जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने गेंद और बेड से शानदार प्रदर्शन किया सिकंदर ने छह चौके दो छक्के की मदद से 58 बॉल में 68 रन बनाए वही उनका बेहतर साथ दिया मैंने जिन्होंने 57 बॉल में 50 रनों की शानदार बल्लेबाजी की वेस्टइंडीज की ओर से कीमो ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए वही आलजरी ने 42 रन पर दो विकेट लिए वेस्टइंडीज अभी तक जिस तरीके से खेल रही थी माना जा रहा था जिंबाब्वे को आसानी से पराजित कर देगी लेकिन हुआ कुछ उल्टा वेस्टइंडीज की ओर से उसके तमाम दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए वेस्टइंडीज के काइल ने 72 गेंद में 56 रन बनाए वही रोस्टर ने 53 गेंद में 44 रन बनाए इसके अलावा उनके कोई भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए नतीजा वेस्टइंडीज की टीम 44 ओवर में 233 रनों पर ऑल आउट हो गई जिंबाब्वे ने क्या मुकाबला 35 रनों से जीत लिया पूरे टूर्नामेंट में डेट के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों को भी आउट किया उसके अलावा जतारा ने 52 रन पर तीन विकेट लिए नागौर बुआ ने 25 रन पर 2 विकेट अब वेस्टइंडीज के सामने हार का खतरा टूर्नामेंट से बाहर जाने का खतरा मंडराने लगा है अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो जिंबाब्वे ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं उनके 6 पॉइंट है वही नीदरलैंड ने तीन मुकाबले खेले हैं दो जीते एक हारे उनके 4 पॉइंट है वेस्टइंडीज ने तीन मुकाबले खेले हैं दो जीते एक हारे हैं उनके 4 पॉइंट है अंक तालिका में वेस्टइंडीज जिंबाब्वे नीदरलैंड से नीचे है चौथे नंबर पर नेपाल की टीमें उसने चार मुकाबले खेले हैं एक जीती 3 हारी है 2 अंक अमेरिका की टीम अपने तीनों मुकाबले हारी है उसका खाता नहीं खुला है यह थी आज की क्रिकेट की सबसे बड़ी खबर वेस्टइंडीज के सामने एक दिवसीय क्रिकेट के वर्ल्ड कप से बाहर जाने का खतरा साफ तौर से नजर आ रहा है
Leave a comment