मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव इस साल अंत में होने हैं समय नहीं बचा है बारिश के बाद तूफानी प्रचार देखने को मिलेगा इन राज्यों में फिलहाल कांग्रेस अपने को बेहतर fस्थिति में पा रही है उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है वहीं भारतीय जनता पार्टी जिसने पिछले चुनाव में बहुमत का आंकड़ा नहीं छुआ था फिर भी 15 महीने की कमलनाथ सरकार गिरवा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से भाजपा की सरकार बनवा ली थी
आप इसी भाजपा की सरकार में विधायकों में भारी टेंशन नजर आ रहा है भारतीय जनता पार्टी का सर्वे कांग्रेस की आक्रमक शैली साफ तौर से बता रही है भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं खासतौर से सिंधिया समर्थकों के टिकट भी इस फेहरिस्त में शामिल है हम बात करेंगे विंध्य प्रदेश की 30 सीटों की जिसमें से 24 भारतीय जनता पार्टी के पास है कांग्रेश विंध्य में पूरी ताकत लगाए हुए अजय सिंह राहुल पिछला चुनाव चुरहट से हार गए थे लेकिन इस बार स्थितियां बिल्कुल विपरीत ऐसा ही नजारा विंध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों में नजर आ रहा है भारतीय जनता पार्टी के विंध्य के बड़े नेता राजेंद्र शुक्ला सत्ता और संगठन दोनों से काफी दूर नजर आ रहे हैं जबकि उनकी लोकप्रियता इस इलाके में सर्वाधिक है फिलहाल राजेंद्र शुक्ला रीवा में ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं इनका इस्तेमाल पार्टी अन्य सीटों पर नहीं कर पा रही है माना जा रहा है अगले महीने तक राजेंद्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने जा रही है फिलहाल मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होने की उम्मीद नजर आ रही है राजेंद्र शुक्ला को मंत्री भी बनाया जा सकता है अगर ऐसा हुआ तो भाजपा को फायदा तो मिलेगा ही लेकिन कितना यह कह पाना काफी मुश्किल है फिलहाल मध्य प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी खेमे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है ऐसा राजनैतिक पंडित मानकर चल रहे हैं जिसके चलते कुछ दिनों में भारी उठापटक नजर आने वाली है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उस तरीके से पार्टी को नहीं संभाल पा रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद थी वही सिंधिया खेमे से भी आए लोग भारतीय जनता पार्टी में पूरी तरीके से एडजस्ट नहीं हो पाए भाजपा के पुराने कार्यकर्ता आज भी इनको अछूत की तरह देखते हैं फिलहाल देखना है मानसून सत्र में राजेंद्र शुक्ला के हाथ में क्या आता है
Rajendra Shukla may be made a minister in the first monsoon session of the elections
Elections in five states including Madhya Pradesh are to be held later this year There is no time left after the rains stormy campaign will be seen in these states Congress is currently finding itself in a better position He has nothing to lose, while the Bharatiya Janata Party, which did not touch the majority figure in the last election,
yet after toppling the 15-month-old Kamal Nath government, formed the BJP government through Jyotiraditya Scindia, you are in this BJP government. There is a lot of tension among the MLAs Bharatiya Janata Party’s survey is clearly telling the aggressive style of the Congress, everything is not going well in the BJP, tickets of many MLAs can be cut, especially the tickets of Scindia supporters are also included in this list We will talk about 30 seats in Vindhya Pradesh, out of which 24 are with the Bharatiya Janata Party. Ajay Singh Rahul, who was putting full force in Congress Vindhya, lost the last election but this time the situation is completely opposite. Bharatiya Janata Party’s Vindhya leader Rajendra Shukla is seen far away from both power and organization, while his popularity is highest in this area, currently Rajendra Shukla is seen more active in Rewa, his use The party is not able to do it on other seats. It is believed that the Bharatiya Janata Party is going to give important responsibility to Rajendra Shukla by next month. At present, there is hope of cabinet expansion in Madhya Pradesh. Rajendra Shukla can also be made a minister. If this happens then BJP will definitely get benefit but it is very difficult to say how much. Upheaval is about to be seen, senior leaders of the Bharatiya Janata Party are not able to handle the party in the way that was expected of them, the same people from the Scindia camp could not adjust completely in the Bharatiya Janata Party, even today the old workers of BJP Let’s see what comes in the hands of Rajendra Shukla in the monsoon session
Leave a comment