रीवा मैं 17 जुलाई को रीवा जिले की सभी शालाओं में स्कूल चलें हम अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के गुलाना में नव निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विभिन्न स्कूलों में दिखाया गया। जिले के विभिन्न अधिकारियों ने स्कूल चलें हम अभियान में सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान निकाली गई रैली में शामिल होने के साथ-साथ अधिकारियों ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन किया। प्रभारी जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी शासकीय उमावि मौहरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल गोविंदगढ़ में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ मिश्रा ने छात्राओं को एनीमिया के कारणों और बचाव की जानकारी दी। उन्होंने आयरन फोलिक एसिड तथा आयरन टेबलेट के उपयोग से एनीमिया के बचाव के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ नि:शुल्क वितरित की गईं।स्कूल चलें हम अभियान में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने सहभागिता निभाते हुए शासकीय कन्या हाई स्कूल बिछिया में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व तथा स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुहा में स्कूल चलें हम अभियान में भाग लिया।
Rewa Today news : Officers played the role of teacher in School Chalen Hum Abhiyan
In Rewa, on July 17, the ‘School Chalen Hum’ campaign was inaugurated in all the schools of Rewa district. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the newly constructed CM Rise School building at Gulana in Shajapur district and launched the ‘School Chalen Hum’ campaign. The live telecast of the state level program was shown in various schools. Various officers of the district participated in the School Chalen Hum Abhiyan. Along with participating in the rally taken out during the campaign, the officers went to the classrooms and taught. In-charge District General Manager Industries JP Tiwari participated in the program organized at Government Umavi Mauhariya. Chief Medical and Health Officer Dr. BL Mishra participated in the ‘School Chalen Hum’ campaign program organized at Government Girls Higher Secondary School, Govindgarh. Dr. Mishra informed the girl students about the causes and prevention of anemia. He made the girl students aware about prevention of anemia by use of iron folic acid and iron tablets. Iron folic acid tablets were distributed free of cost to the girl students by the Health Department. Deputy Director Agriculture, UP Bagri participating in the School Chalen Hum Abhiyan interacted with the girl students at Government Girls High School, Bichiya. He informed the girl students about the importance of education and health care. District Ayush Officer Dr. Sharda Mishra participated in the School Chalein Hum Abhiyan at Government Higher Secondary School, Khajuha.
Leave a comment