विंध्य के वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ होगी मजबूत कांग्रेश
विंध्य के मुस्लिम समाज के बड़े नेता ने कांग्रेसका दामन एक बार फिर से थामा पिछले नगर निगम चुनाव में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीएसपी से सतना से महापौर का चुनाव लड़ कर कांग्रेश के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी थी जिसकी वजह से सतना से कांग्रेस के महापौर पद के उम्मीदवार विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा चुनाव हार गए थे हम बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं शईद अहमद की शहीद अहमद के पिता गुलशेर अहमद किसी जमाने में इस इलाके के बड़े नेता माने जाते थे वह राजपाल भी बनाए गए थे इस बात से उनकी अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए शईद अहमद भी विधायक बने मंत्री भी बनाए गए कांग्रेश के शासनकाल में पिछले महापौर के चुनाव में शाईद अहमद सतना से महापौर पद का चुनाव लेना चाहते थे कांग्रेस के टिकट पर एन वक्त पर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बना दिया था जिसकी वजह से अहमद एक बार नाराज होकर बीएसपी में चले गए चुनाव लड़ा नतीजा विधायक होते हुए सिद्धार्थ सतना में महापौर का चुनाव हार गए कांग्रेश पिछले काफी अर्से से उनको कांग्रेसमें लाने का प्रयास कर रही थी जिसके चलते दो बार जब भी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विंध्य के दौरे पर आए सतना रुके दोनों बार अहमद के यहां चाय पीने गए इस दौरान तमाम तरीके की घर वापसी की बातचीत हुई जिसके चलते आज भोपाल में कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों अहमद ने कांग्रेश ज्वाइन कर ली कांग्रेश धीरे-धीरे मजबूती से अपने पुराने नाराज हो को मनाने में जुट गई है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में भी बड़े स्तर पर तोड़फोड़ करने की और भी नजर लगाए हुए हैं जिसके चलते पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को कांग्रेश ज्वाइन कराई गई इसी के साथ कांग्रेश की नजर और भी कई लोगों पर टिकी हुई है अब देखना है 24के पहले 23 में होने वाले विधानसभा चुनाव के आते आते दोनों बड़ी पार्टियों में किस तरीके की तोड़फोड़ होती है कौन किधर जाता है कौन उधर जाता है काफी दिलचस्प होगा यह देखना फिलहाल अहमद की घर वापसी कांग्रेस को मजबूत करेगी हर उस इलाके में जहां मुस्लिम मतदाता कुछ तादाद में है फिर भी विंध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी असंतोष की ज्वाला जल रही है अगर भारतीय जनता पार्टी ने उसे समय रहते ना बुझाया तो आगे आने वाले समय में भाजपा में भी टूट दिखाई पड़ सकती है
Vindhya’s senior Muslim leader joins hands with Congress Congress will be strong
Due to which Congress candidate for the post of Mayor from Satna, MLA Siddharth Kushwaha lost the election. His importance can be gauged from the fact that he was also made Rajpal. Following in his footsteps, Shaeed Ahmed also became an MLA and was also made a minister. In the last mayor’s election during the Congress regime, Shaeed Ahmed was elected mayor from Satna. Wanted to contest the election on Congress ticket, Congress had made Satna MLA Siddharth Kushwaha as its candidate at the time, because of which Ahmed once got angry and went to BSP, contested the election, as a result, Siddharth lost the election of mayor in Satna, being an MLA. For a long time, she was trying to bring him to the Congress, due to which, whenever former Congress Chief Minister Digvijay Singh visited Vindhya, he stopped at Satna, both times went to Ahmed’s place to have tea, during which there were talks of many ways to return home. Today in Bhopal, Ahmed joined the Congress in the hands of former Chief Minister Kamal Nath, the President of the Congress. The Congress is gradually trying to persuade its old disgruntled people, while on the other hand, there is more to sabotage the Bharatiya Janata Party on a large scale. Due to which former chief minister Kailash Joshi’s son Deepak Joshi was made to join the Congress in the past days, along with this the Congress is keeping an eye on many more people. Coming to the assembly elections, what kind of subversion takes place in both the major parties, who goes where, who goes there, it will be very interesting to see that for the time being, Ahmed’s homecoming will strengthen the Congress in every area where Muslim voters are still in a small number. The Bharatiya Janata Party is very strong in Vindhya Pradesh, but the flame of discontent is burning inside the Bharatiya Janata Party as well, if the Bharatiya Janata Party does not extinguish it in time, then in the future, there may be a split in the BJP as well.
Leave a comment