Rewa Today Desk : बालाघाट हॉक फोर्स को मिली बड़ी सफलता उसे समय जब बालाघाट के थाना रूपझर अन्तर्गत चौकी सोनगुड्डा क्षेत्रान्तर्गत कुंदुल-कोद्दापार जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह के उपस्थिति की विशेष सूचना हॉक फोर्स को मिली थी जिसके चलते हॉक फोर्स की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को 29 सितम्बर को इस क्षेत्र में सर्च आपरेशन हेतु भेजा गया था। सर्चिंग के दौरान जब बल इस क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश कर रहा था, सुबह सवेरे का वक्त था इस समय समय घात लगाकर बैठे हुए 10-12 नक्सलियों के एक समूह द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर किया गया। नक्सलियों द्वारा गोली चलाने पर हॉकफोर्स जवानों द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक हार्डकोर वर्दीधारी पुरुष नक्सली मारा गया। जिसके पास से एक 30-06 राइफल बरामद की गई है।
नक्सली की हुई पहचान
मारे गये नक्सली की पहचान कमल के रूप में हुई .उसकी उम्र करीब 25 साल, के आसपास रही होगी. एसीएम टांडा संयुक्त दर्रेकसा एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी SZCM दामा का गार्ड निवासी गंगालूर पश्चिम बस्तर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) जो कि वर्ष 2015 से MMC जोन में सक्रिय था तथा वर्तमान में मलाजखण्ड दलम के साथ था। हॉक फोर्स मन कर चल रही है कि कुछ और नक्सली घायल हों सकते हैं .जिसके चलते सीआरपीएफ और हॉकफोर्स द्वारा इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मारे गए आरोपी पर तीन राज्यों में इनाम घोषित था
मारे गए आरोपी पर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने अलग-अलग इनाम घोषित कर रखा था .मध्यप्रदेश सरकार ने 03 लाख,छत्तीसगढ़ सरकार ने 05 लाख,तो वही महाराष्ट्र- 06 लाखकुल 14 लाख का इनाम उसके ऊपर घोषित था.
अच्छा खासा आपराधिक रिकॉर्ड आपराधिक रिकॉर्ड की बात की जाए तो, उसके ऊपर मध्यप्रदेश 24 अपराध (हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आगजनी जैसे अपराधो में वांटेड) था. उसके अपराधों की अपराधिक कुंडली देखकर माना जा सकता है. कम उम्र में ही बड़ा अपराधी बन गया था. बालाघाट में मारे गए इस अपराधी को लेकर नक्सलियों के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई माना जा सकता है.
Naxalite carrying a reward of Rs 14 lakh was killed in an encounter by Balaghat Hawk Force.
Balaghat Hawk Force got a big success when Hawk Force received special information about the presence of a group of Naxalites of GRB Division in the Kundul-Koddapar forest area under Outpost Songudda area under Rupjhar police station of Balaghat, due to which the Special Operation Group of Hawk Force. On September 29, a search operation was sent to this area. During the search, when the force was searching for Naxalites in this area, it was early morning and at this time, a group of 10-12 Naxalites sitting in ambush fired indiscriminately on the police party. A hardcore uniformed male Naxalite was killed in retaliatory firing by Hawkforce soldiers on firing by Naxalites. A 30-06 rifle has been recovered from him.
Naxalite identified
The slain Naxalite was identified as Kamal. His age would have been around 25 years. Guard of active Maoist SZCM Dama of ACM Tanda Joint Dareksa Area Committee, resident of Gangalur, West Bastar district, Bijapur (Chhattisgarh), who was active in MMC zone since the year 2015 and was currently with Malajkhand Dalam. The Hawk Force is thinking that some more Naxalites may be injured. Due to which a large-scale intensive search operation is being conducted in this area by the CRPF and the Hawk Force.
Reward was declared in three states on the slain accused
Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Maharashtra Police had declared different rewards on the slain accused. Madhya Pradesh government had declared a reward of Rs. 03 lakh, Chhattisgarh government had declared a reward of Rs. 05 lakh, while Maharashtra had declared a reward of Rs. 06 lakh, a total of Rs. 14 lakh.
Good criminal record: If we talk about criminal record, he was wanted in Madhya Pradesh for 24 crimes (wanted for crimes like murder, attempt to murder, kidnapping, arson). His crimes can be assumed by looking at his criminal horoscope. He became a big criminal at an early age. This can be considered a big action against the Naxalites regarding this criminal killed in Balaghat.
Leave a comment