Rewa Today Desk :नेशनल अस्पताल रीवा में थायराइड ग्रंथि का एक सफल ऑपरेशन किया गया, जिसे मेडिकल साइंस में अत्यंत जटिल और दुर्लभ ऑपरेशन माना जाता है, नेशनल हॉस्पिटल में एक महिला आई जिसके गले में लगभग 7 किलो से भी ज्यादा की एक गठान थी. महिला ने इस गठान को निकालने के लिए कई जगह दिखाई लेकिन किसी भी डॉक्टर ने महिला के गले से गठान नहीं निकाली. पिछले 15 सालों से वह महिला एक बड़ी गठान के साथ बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी गुजार रही थी. गरीबी पैसे की कमी की वजह से वह इलाज नहीं करा पा रही थी. उसका इलाज कर पाना एवं उसका खर्चा भी वहन कर पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था। लेकिन इस दौरान मरीज का आयुष्मान कार्ड बन गया.

मरीज पहुंच गई इस ऑपरेशन के लिए नेशनल हॉस्पिटल रीवा में. जहां उसकी भर्ती किया गया. इस अस्पताल में कैंसर के ऑपरेशन किए जाते हैं तत्काल ही कैंसर सर्जन डॉक्टर योगेश्वर शुक्ला डॉक्टर अखिलेश पटेल ने एक टीम का गठन किया और महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर डाला. जिसमें 7 किलो की ट्यूमर की गठन गले से निकल गई. मरीज़ ऑपरेशन के बाद अब पूरी तरीके से स्वस्थ है. वह बोल पा रही है, खाना भी खा पा रही है, डॉक्टर का कहना है . कुछ दिनों में उनकी छुट्टी भी कर दी जाएगी । महिला ने एक ऐसी बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए अस्पताल संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेल , शासन प्रशासन एवं अस्पताल के समस्त टीम, एनेस्थीसिया विभाग में डॉ रितु सिंह का आभार माना जिन्होंने उसकी जिंदगी आसान बना दी. इस बारे में डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया अब आयुष्मान से कैंसर के ऑपरेशन एवं कीमोथेरेपी की सुविधा नेशनल हॉस्पिटल रीवा में उपलब्ध है. इसके लिए अब मरीजों को अन्यत्र कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. यह सुविधा अब वह रीवा में ही ले सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह आशा भी व्यक्ति की कि वह निरंतर ऐसे कार्य जो समाज के हित में है वह करते रहेंगे।
Successful operation of largest thyroid gland for the first time in Rewa. 7 kg lump which was there for last 15 years was removed.
Ayushman in India. A successful operation of thyroid gland was done in National Hospital Rewa, which is considered a very complex and rare operation in medical science. A woman came to the National Hospital with a lump weighing more than 7 kg in her neck. The woman consulted many places to remove this lump, but no doctor could remove the lump from her neck. For the last 15 years, that woman was living her life with great difficulty with a big lump. Due to poverty and lack of money, she was not able to get treatment. It was becoming difficult for him to treat him and also bear his expenses. But during this time the patient’s Ayushman card was made. The patient reached National Hospital Rewa for this operation. Where he was recruited. Cancer operations are done in this hospital. Immediately cancer surgeon Dr. Yogeshwar Shukla and Dr. Akhilesh Patel formed a team and successfully operated on the woman. In which a tumor of 7 kg was removed from the throat. The patient is now completely healthy after the operation. She is able to speak and even eat food, the doctor says. He will also be discharged in a few days. The woman thanked the hospital director Dr. Akhilesh Patel, the government administration and the entire team of the hospital, Dr. Ritu Singh in the anesthesia department for getting rid of such a disease, who made her life easier. Regarding this, Dr. Akhilesh Patel told that now the facility of cancer operation and chemotherapy through Ayushman is available in National Hospital Rewa. For this now patients do not need to go anywhere else. Now he can avail this facility in Rewa only. At the same time, he also hoped that he would continue to do such work which is in the interest of the society.
Leave a comment