वैश्य समाज राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से नाराज वोट किसे दे अगली बैठक में तय करेगा मंथन के बाद अमृत नहीं निकला
Rewa Today Desk : रीवा जिले में वैश्य समाज को किसी राष्ट्रीय दल से टिकट ना मिलने से समाज में नाराजगी . समाज के जनप्रतिनिधियों ने बुलाई बैठक, जमकर किया मंथन. वैश्य समाज का वोट किसे मिले. 27 अक्टूबर को वैश्य समाज की बैठक वृंदावन रेस्टोरेंट में संपन्न हुई . रीवा जिले में कोई भी राष्ट्रीय दल ने वैश्य समाज को टिकट नहीं दिया, लेकिन वैश्य समाज का वोट सभी दल लेना चाहते हैं. जब जनप्रतिनिधि बनाने की बात आती है तो वैश्य समाज को टिकट की लाइन से दूर कर दिया जाता है. विंध्य कि 30 विधानसभा सीटों में एक भी सीट से न तो भाजपा और ना ही कांग्रेस ने टिकट दिया.

रीवा सीधी सतना और शहडोल में वैश्य समाज की संख्या बहुतायत है. इस बैठक में जिले के कोने से प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया. रीवा से के के गुप्ता श्री कृष्ण गुप्त अभिताभ केसरवानी जगन्नाथ साहू बंसी लाल साहू सुरेश गुप्ता रविंद्र गुप्ता मानिक लाल सोनी रामकृष्ण अखिल गुप्ता रवि गुप्ता गुड्डा गुप्ता विकास गुप्ता शिब्बू गुप्ता संजीव लव कुश गुप्ता पवन गुप्ता दीपक गुप्ता वीरेन भुगतान निकी मोदनवाल प्रेम गुप्ता रमाकांत पुरवार मनगवा नरेंद्र गुप्ता लव कुश गुप्ता प्रदीप गुप्ता देवतालाब हरि श्याम गुप्ता श्यामसुंदर गुप्ता दिलीप गुप्ता मऊगंज से डॉक्टर प्रमोद गुप्ता रामपाल गुप्ता प्रमोद गुप्ता हनुमाना सुमित गुप्ता अखिलेश गुप्ता, जावा अरविंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मोहन गुप्ता, त्योथर कैलाश गुप्ता संजय गुप्ता, चाकघाट पप्पू गुप्ता रवि गुप्ता संजय गुप्ता, सिरमौर दरोगा गुप्ता हिमांशु गुप्ता, सिमरिया रामाधार गुप्ता सोम चंद्र गुप्ता जगन्नाथ गुप्ता ,गुढ दुर्गेश गुप्ता रंजन गुप्ता दरबारी लाल गुप्ता जनप्रतिनिधि मंडल उपस्थित हुए जिससे यह तय हो सके कि वैश्य समाज किसको वोट करें क्योंकि आज तक यहीं होता आया है कि समाज का वोट तो हर दल लेता है लेकिन उसकी गिनती कोई भी दल या नेता नहीं करते इस बैठक के बाद अगली बैठक में तय होगा कि वैश्य समाज किसे वोट करें बैठक में तमाम वैश्य समाज के जिम्मेदार लोगों ने जमकर मंथन किया लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे जिसके चलते निर्णय अगली बैठक के लिए टाल दिया गया इसी के साथ वैसे समाज ने दोनों राष्ट्रीय दलों के दिल की धड़कन भी बढ़ा दी.
Leave a comment