Rewa Today Desk :इन दिनों बाबा रामदेव एक बार फिर से चर्चाओं में है. योग के लिए, नहीं अपनी कंपनी पतंजलि को लेकर. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाबा की कंपनी लगातार एलोपैथी को लेकर तरह-तरह के आरोप लगा रही थी. जिसके चलते देश की सर्वोच्च अदालत में बाबा को नसीहत देते हुए कहा था, आपके प्रोडक्ट के दावे अगर गलत पाए गए, आप जो दावे कर रहे हैं, वह गलत पाए गए तो आप पर 100 करोड रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.
क्या है मामला क्यों नाराज है सर्वोच्च अदालत कई तरीके के मरीज को ठीक करने के बाबा के दावे को लेकर इंडियन मेडिकल संगठन बाबा के एलोपैथी के बयान को लेकर काफी नाराज है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने यह टिप्पणी की. एलोपैथी कहती है बीपी शुगर थायराइड लीवर जैसी बीमारियों का कोई इलाज नहीं. बाबा का कहना है हमारे पास सबूत है हमने ऐसे हजारों मरीज को ठीक किया है .
क्या कहा बाबा ने हरिद्वार में सर्वोच्च अदालत की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने कहा, हम गलत है, तो हमारे ऊपर 100 नहीं हजार करोड रुपए का जुर्माना होना चाहिए. हमें फांसी भी दे दीजिए, बाबा ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट का आदर करते हैं, देश के संविधान का आदर करते हैं, हम झूठ प्रोपेगेंडा नहीं कर रहे डॉक्टर का एक ऐसा गिरोह है, जो गलत प्रचार करता है, हमारी संस्कृति और सनातन मूल्य के खिलाफ बोलता है. उनका झूठा प्रचार है. बीपी, शुगर ,थायराइड, लीवर ,जैसी बीमारियों का कोई इलाज नहीं. लेकिन हमारे पास हजारों मरीज आते हैं, हमने उन मरीजों को ठीक किया है, हमारे पास सबूत है, हम एक सप्ताह के अंदर 12 से 15 किलो वजन भी काम कर देते हैं, बाबा का कहना था यदि हम झूठ नहीं बोल रहे तो हमारे ऊपर जुर्माना क्यों, जुर्माना उन पर लगना चाहिए जो झूठ बोल रहे हैं. गलत प्रचार कर रहे हैं.
Leave a comment