Rewa Today Desk :सलमान खान की टाइगर 3 सीरीज की तीसरी फिल्म एक था टाइगर टाइगर जिंदा है के बाद आई टाइगर 3 ने 17 दिन में जमकर कमाई कर डाली लेकिन उतनी नहीं जितनी फिल्म के समीक्षक और सलमान के फैन मानकर चल रहे थे अब जब दिसंबर महीने के पहले दिन नई फिल्में जैसे एनिमल और सैम बहादुर आने वाली है उसे दौरान भी क्या टाइगर 3 को दर्शक मिलेंगे लोग देखने जाएंगे यह सवाल भी इन दोनों जमकर चर्चाओं में है हम बात करते हैं टाइगर 3 के कलेक्शन की.
17 दिन में टाइगर 3 ने कितना कमाई की टाइगर 3 रिलीज हुई थी दीवाली के दिन इस दौरान क्रिकेट का महा मुकाबला एक दिवसीय क्रिकेट खेला जा रहा था फिर भी टाइगर 3 पहले हफ्ते में जमकर कमाई कर चुकी थी टाइगर 3 में सलमान खान कैटरीना कैफ इमरान हाशमी का तड़का था टाइगर 3 के 17 दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो टाइगर 3 अभी तक जमकर कमाई कर चुकी है 17 दिन उसने 1.86 करोड रुपए की कमाई की जिसके चलते भारत में 17 दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275.86 करोड़ हो गया वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो टाइगर 3 अभी तक 446 करोड रुपए कमा चुकी है इंडिया ग्रास की बात की जाए तो 328. 8 करोड रुपए फिल्म कमा चुकी है.

टाइगर 3 का अब तक का सफर कैसा रहा आप जानना चाह रहे होंगे टाइगर 3 का अब तक का सफर कैसा रहा. पहले दिन कितना कमाया. हर दिन कितना कमाया, हम आपको बताते हैं पहले दिन टाइगर 3 ने 44.5 करोड रुपए की कमाई की थी, जो फिल्म के दूसरे दिन बढ़कर 59.25 करोड रुपए तक पहुंच गई. तीसरे दिन फिल्म 44.3 करोड रुपए पर आ गई. उसके बाद ग्राफ गिरा चौथे दिन फिल्म 21.01 करोड रुपए ही कमा पाई. पांचवें दिन कमाई और कम हुई 18.5 करोड रुपए. छठवें दिन 13.25 करोड रुपए, सातवें दिन फिल्म ने एक बार फिर से उछाल मार और कमाई कर डाली 18.5 करोड रुपए की. आठवें दिन फिल्म ने 10.5 करोड रुपए कमाए. नौवे दिन फिल्म ने 7.35 करोड रुपए की कमाई की. दसवें दिन फिल्म ने 6.7 करोड रुपए कमाए. 11वें दिन फिल्म 5.81 करोड रुपए ही कम पाई. 12वे दिन फिल्म ने 5.2 करोड रुपए कमाई की.13 वे दिन फिल्म ने 3.81 करोड रुपए कमाए. फिल्म के 14वे दिन फिल्म ने5.7 करोड रुपए कमाई करने में कामयाब रही. 15वे दिन कुछ और बढ़ते हुए 6.75 करोड रुपए तक पहुंच गई. फिल्म का ग्राफ 16 दिन गिरा 2.8 करोड रुपए की कमाई के साथ .सत्रवे दिन फिल्म ने और कम कलेक्शन किया केवल1.86 करोड़ रूपये का.
Leave a comment