Rewa Today Desk : मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है दिसंबर जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे धीरे-धीरे ठंड बढ़ती चली जा रही है, मौसम विभाग ने पहले ही कहा था, जैसे बादल छाएंगे ,बारिश का दौर खत्म होगा, ठंड तेजी से बढ़ेगी. कुछ वैसा ही नजर आ रहा है इन दिनों पारा धीरे-धीरे 10 डिग्री टेंपरेचर के नीचे जाता दिखाई दे रहा है. अगर पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो.
पिछले तीन दिनों में पारा कैसे गिरा सबसे पहले बात करते हैं रविवार की तो रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था. वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं सोमवार को दिन के तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी नजर आई, वहीं न्यूनतम तापमान भी थोड़ा सा बड़ा हुआ नजर आया. अधिकतम तापमान था 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान था 11.4 डिग्री सेल्सियस. मंगलवार की बात की जाए तो अधिकतम तापमान पिछले दिन की तरह रहा 26.5 डिग्री सेल्सियस. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से कम होकर 10.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस तरीके से कहा जा सकता है, आगे आने वाले दिन में टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाएगा, और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
Leave a comment