Rewa Today Desk :शाहरुख खान की साल में आई पहली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूम मचाई, जिसकी गूंज अभी तक सुनाई दे रही है ,इसको आगे बढ़ाया सनी देओल ने ग़दर 2 के साथ, सलमान ने टाइगर 3 और रणबीर कपूर ने एनिमल के साथ. साल के बीच में पठान के बाद जवान में नजर आए थे शाहरुख. जिसने बॉक्स ऑफिस को फाड़ कर ही रख दिया था. अब साल का खात्मा शाहरुख इस अंदाज में करना चाहते हैं, जैसी शुरुआत की थी पठान के साथ, खत्म करने की तैयारी है डंकी के साथ.

जानिए कब होगी डंकी रिलीज शाहरुख खान के लिए 2023 बेहद खास रहा, उन्होंने इस साल पठान और जवान जैसी फिल्म दी. अब तैयारी है डंकी की, डंकी रिलीज होगी 21 दिसंबर को, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. समीक्षक मान कर चल रहे डंकी शाहरुख की पठान और जवान की तरह सुपर डुपर साबित होगी. वहीं दूसरी और डंकी 16 दिसंबर से आम दर्शकों की पहुंच में आ जाएगी, इस दिन से एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है. अगर ओवरसीज की बात की जाए तो इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
शाहरुख सफलता की हैट्रिक बना सकते हैं.
2023जिस तरीके से शाहरुख के लिए लकी रहा ,फिल्म समीक्षक मानकर चल रहे हैं, डंकी के साथ शाहरुख खान अपनी सफलता की हैट्रिक पूरी कर सकते हैं. साल की शुरुआत में पठान, बीच में जवान, और साल का खात्मा डंकी की सफलता के साथ हो, इसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. फिलहाल दर्शकों को इंतजार है डंकी का.
Leave a comment