Thursday , 10 July 2025
    अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी ठोकर उपचार के दौरान हुई मौत
    रीवा टुडे

    rewa today :अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी ठोकर उपचार के दौरान हुई मौत

    An unknown vehicle hit a person walking on foot, he died during treatment.

    Rewa Today Desk :23 साल का युवक पैदल जा रहा था, उसी के गांव के पास उसको पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, और मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.युवक रवि प्रताप पिता राम सजीवन सिंह उम्र 23 साल जो कि देवरा थाना मनगांव का रहने वाला था. को इलाज के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई .

    sanjay gandhi 1

    अस्पताल की पुलिस चौकी में 1203/23 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए शव का पंचनामा करके शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है, परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं. जहां पर युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *