Rewa Today Desk :2024 नए साल का स्वागत मौसम बारिश के साथ करेगा, मौसम विभाग ने जताया है बारिस का पूर्वानुमान. मौसम विभाग का कहना है ,आने वाली 3 जनवरी को रीवा में बारिश हो सकती है. जिसके चलते किसान भाई सतर्क रहें. अपनी फसलों की देखभाल जो भी जानकारी दी गई है उसके हिसाब से करें. कैसा रहा आज का मौसम मौसम विभाग का कहना है आज का मौसम शनिवार के दिन के तापमान में गिरावट महसूस की गई .20 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे आकर 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई.

दिन का तापमान 10 डिग्री टेंपरेचर के ऊपर बढ़कर 12.2 डिग्री हो गया. जिस तरीके से दिन का तापमान गिर रहा है. रात का बढ़ रहा है, माना जा रहा है आगे आने वाले एक-दो दिन में कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है. आज हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटा रही, हवा की दिशा उत्तर से पूर्व की और रही .धूप दशमलव 48 मिनट पर निकली. सुबह की आद्रता रही वही 100 शाम की आद्रता 76 रही .
किसानों को मौसम विभाग की सलाह मौसम विभाग का कहना है. आगामी मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी जाती है की, आलू और टमाटर में पछेती, अंगमारी या झुलसा रोग का प्रकोप हो सकता है .इस रोग के बचाव के लिए मेटालैक्सिल ± मैंकोजेव दवा का 2.5 ग्राम पर एकड़ की दर से छिड़काव करें. और अपनी आलू और टमाटर की फसल को खराब होने से बचाए.
Leave a comment