Rewa Today Desk :पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को साफ तौर से देखा जा सकता है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार कोहरे धुंध की वजह से फिलहाल पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है.
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम पूरे प्रदेश को आगे आने वाले 24 घंटे में फिलहाल मौसम से कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. भोपाल, सीहोर ,रायसेन ,विदिशा, नर्मदा पुरम, सागर, बैतूल, पन्ना, टीकमगढ़ ,छतरपुर, निवाड़ी ,अनूपपुर ,रीवा, मंडला, बालाघाट सहित कई जिलों को बारिश की मार झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग साफ तौर से कह रहा है, आगे आने वाले कई दिन प्रदेश में आपके शहर में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यह अलग बात है, प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी, ठंडी हवा का असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा.

आखिर ऐसा मौसम क्यों है क्या है इसकी वजह
पूरे देश प्रदेश में इस समय मौसम खराब होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ को माना जा सकता है. दूसरी ओर राजस्थान के उत्तर पूर्व इलाके पर चक्रवर्ती हवाओं का घेरा बना हुआ है. जिसकी वजह से 10 जनवरी तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं बरसात होगी, तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. दिन और रात का तापमान लगभग बराबर नजर आएगा, दो-तीन डिग्री सेंटीग्रेड का ही अंतर होगा. जैसे ही मौसम खुलेगा प्रदेश पूरी तरीके से कड़ाके की ठंड में नजर आएगा. तापमान में काफी तेजी से गिरावट नजर आएगी. जिसकी वजह से तेज ठंड पड़ेगी. तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड के नीचे भी जा सकता है. फिलहाल मौसम वैज्ञानिक साफ तौर से कह रहे हैं. आगे आने वाले कुछ दिन किसी भी तरीके से आम आदमी को राहत देंगे ऐसा नजर नहीं आ रहा.
Leave a comment