महाकाल वीआईपी पैसे वाला भगवान उलटी गंगा बह रही उज्जैन में आखिर क्यों
देवों के देव महादेव की नगरी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन आम आदमी के लिए दूर की कौड़ी बने आम आदमी के पास पैसे नहीं तो आपको लगभग 150 फीट से कांच की आड़ में दर्शन करने पड़ेंगे शीघ्र दर्शन भस्म आरती गर्भ गृह दर्शन के लिए आपके पास भारी भरकम रकम होनी चाहिए 200 से ₹750 तक प्रति व्यक्ति तक आपको चुकाने पड़ेंगे बाबा महाकाल की नगरी मैं इन दिनों नई व्यवस्था से आए दिन श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसी बात को लेकर टकराव की स्थिति होती है गणेश मंडपम से ₹250 लेकर सीधे दर्शन करवाए जा रहे हैं यहां से बाबा की दूरी लगभग डेढ़ सौ स्थित है भस्म आरती दर्शन ₹200 में यह दर्शन नंदीहाल से लेकर कार्तिक मंडपम मैं बैठकर ही किए जा सकते हैं यहां आने वाले भक्तों के लिए वीआईपी होना जरूरी है आम आदमी और वीआईपी में साफ अंतर समझ में आता है आप जितने बड़े वीआईपी बाबा से उतनी ही दूरी कम मुफ्त में तो आप गर्भ ग्रह तक पहुंच ही नहीं सकते क्योंकि यहां पहुंचने के लिए आपको आपकी जेब से 15 सो रुपए की रकम निकालनी पड़ेगी रसीद कटाने पड़ेगी यह रसीद 2 लोगों के लिए होती है अकेले तो कोई बाबा के दर्शन जाता ही नहीं है करने एक आदमी का शुल्क ₹750 है संत समाज भी इस मामले में नाराज नजर आता है भक्त और भगवान के बीच की दूरी जिस तरीके से बनाई गई है
उसको लेकर तमाम लोग तरह तरह से सवाल उठा रहे हैं गरीब आदमी पहले किसी तरीके से बाबा तक पहुंचे बाबा पर जल चढ़ाने के लिए ₹750 खर्च करें यह कहां का न्याय है जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेश नंद साफ तौर से कहते हैं बाबा सभी के हैं बाबा के दर्शन के लिए सभी के साथ एक सा नियम कानून होना चाहिए राजस्व बढ़ाइए लेकिन दर्शन के नाम पर शुल्क वसूली ठीक नहीं जिस प्रकार मंदिर में दर्शन के नाम पर टिकटों में अंतर किया गया है लगता है यह किसी सिनेमाघर की तरह हो गया है इसमें भक्त परेशान श्रद्धालुओं में गलत संदेश जा रहा है बाबा के दर्शन के लिए शीघ्र दर्शन के लिए वह भी गणेश मंडपम से ₹250 अगर आप भस्म आरती दर्शन करना चाहते हैं 200 की अलग से रसीद कटेगी गर्भ ग्रह में जाकर दर्शन करना चाहते हैं तो ₹750 की रसीद कटा लीजिए चलिए कोई बात नहीं आपके पास पैसे नहीं आप निशुल्क दर्शन करना चाहते हैं बाबा के तो आप चले जाइए कार्तिक मंडपम यहां से बाबा के दर्शन करिए यह अलग बात है बाबा यहां से ठीक से नहीं दिखाई देते इसका सीधा सा अर्थ बाबा अब वीआईपी हो गए हैं वह केवल वीआईपी के भगवान हैं पैसे वालों के भगवान हैं इसलिए अगर आप बाबा के दर्शन करने उज्जैन जा रहे हैं तो इन सारी बातों को देख लीजिए समझ लीजिए जब इतने पैसे लेकर जाइए तब ही आप बाबा के दर्शन कर पाएंगे अन्यथा
Mahakal VIP God with money Ganga is flowing upside down in Ujjain why after all why in Ujjain
the city of gods Mahadev Mahadev’s darshan of Baba Mahakal in Mahakaleshwar temple has become a distant dream for the common man If the common man does not have money, then you will have to face a glass cover from about 150 feet You will have to pay 200 to ₹750 per person per person for quick darshan bhasma aarti sanctum sanctorum darshan you will have to pay the same thing between devotees and security personnel these days in the city of Baba Mahakal There is a situation of conflict regarding Ganesh Mandapam by taking ₹ 250, direct darshan is being done. From here Baba is located about 150 km away. It is necessary to be a VIP for the coming devotees, there is a clear difference between a common man and a VIP, the bigger the VIP, the less distance you are from Baba, then you cannot reach the womb for free, because to reach here you have to pay from your pocket.
1500 rupees will have to be withdrawn, the receipt will have to be cut, this receipt is for 2 people, no one goes to see Baba alone, the fee for one person is ₹ 750, even the Sant Samaj seems angry in this matter, devotees and God Many people are raising questions about the manner in which the distance has been made. The poor man first reached Baba in some way and spent ₹ 750 to offer water to Baba. Mahamandaleshwar Shailesh Nand of Juna Akhara It is clearly said that Baba belongs to all, there should be same rule and law with everyone for Baba’s darshan, increase the revenue, but the fee collection in the name of darshan is not right, as there seems to be a difference in the tickets in the name of darshan in the temple. It has become like a cinema hall, in which wrong message is being sent to the troubled devotees. If you want to go to darshan then take a receipt of ₹ 750, let’s go, no problem, you don’t have money, if you want to see Baba for free, then you go to Kartik Mandapam, see Baba from here, this is a different matter, Baba, from here properly It simply means that Baba has now become a VIP, he is only the God of VIPs, the God of those with money, so if you are going to Ujjain to see Baba, then see all these things and understand that when you take so much money Only then you will be able to see Baba, otherwise
Leave a comment