आज की तारीख की सबसे बड़ी समस्या साइबर क्राइम इसको बेहतर तरीके से कैसे हैंडल किया जाए इसको लेकर हनुमना में विधिक साक्षरता सिविल लगाकर दी गई जानकारी
हनुमना में साइबर क्राइम को लेकर एक वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें साईबर क्राइम एक्सपर्ट मोहित मिश्रा के द्वारा न्यायालय हनुमना में वकीलों को साईबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया और उससे बचने का उपाय बताया गया। मौका था न्यायालय हनुमना में मजिस्ट्रेट विनोद चौधरी और कीर्ती दुबे की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता शिविर का इस अवसर पर साईबर क्राइम एक्सपर्ट मोहित मिश्रा बतौर मेहमाने खास एवं मुख्य वक्ता के रूप मौजूद रहे ।
साईबर क्राइम एक्सपर्ट मोहित मिश्रा के द्वारा, न्यायालय मे वकीलों को साईबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया. और उससे बचने का उपाय भी बताया गया। मोहित मिश्रा के द्वारा सिम स्वैपिंग, बायोमेट्रिक फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉइस क्लोनिंग, फर्जी वेबसाइट के जरिए तथा OTP के जरिए होने वाले फ्रॉड जैसे दर्जनों आधुनिक साइबर फ्रॉड के बारे में बताया गया और साथ में उससे बचने का उपाय भी बताया गया। निश्चित रूप से हनुमना में इस तरीके की वर्कशॉप वकीलों के लिए बेहतर काम आएगी. वर्तमान में जिस तरीके से साइबर क्राइम की बाढ़ आई हुई है. यह वर्कशॉप साइबर क्राइम से निपटने में बेहतर साबित होगी. वर्कशॉप के बाद वकीलों का ऐसा मानना था।
Leave a comment