Ladli Behna Yojana: महिलाओं के लिए बुरी खबर,इनका कटेगा लाडली बहना योजना से नाम,अब नहीं मिलेंगे किस्त के ₹1250 मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी! इसके तहत राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलने लगे! विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी ने इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने का वादा किया था।
चुनाव के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी और राज्य सरकार को घेर रही है! अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम कमल नाथ ने लाडली बहना योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है! उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे वादे करके 2023 में सत्ता में आई है, कमल नाथ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सरकार पर लाडली बहना योजना में महिलाओं के नाम काटने का भी आरोप लगाया।
पूर्व सीएम कमल नाथ बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं! इस संबंध में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक लंबा ट्वीट किया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी! कमल नाथ ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.पुराने लाभार्थियों की छंटनी तेजी से जारी है! जनता को मिलने वाली विभिन्न आर्थिक सहायताओं को बंद करके केवल एक योजना में ही राशि जारी करना।
इस धूर्त सरकार का भोली-भाली जनता के साथ अनोखा धोखा है! परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूटे गए धन का थोड़ा-बहुत हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही बटोरना इस धोखेबाज सरकार की आदत बन गई है!महंगाई जान ले रही है! स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है! शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है।
सड़कों पर चांद की सतह जैसे गड्ढे हैं! बाजार में सन्नाटा है! घर की दहलीज पार करते ही बेटी असुरक्षित है! किसान रो रहे हैं! व्यापारियों से जबरन वसूली चल रही है! भाजपा संरक्षित भू-माफिया नदियों, पहाड़ों और जंगलों को निगल रहे हैं! मध्य प्रदेश नशे के व्यापार का बड़ा अड्डा बन गया है! बिजली कटौती के कारण घर से लेकर सड़क तक हर जगह अंधेरा छाया हुआ है। आपको बता दें कि योजना की शुरुआत से मध्यप्रदेश में 1.31 करोड़ महिलाएं पात्र थीं,लेकिन अब वर्तमान में बात करें तो 1.29 करोड़ महिलाएं योजना का लाभ ले रही है। यानी योजना के 2 साल पहले ही 2 लाख बहने योजना से बाहर हो चुकी है।
Leave a comment