Thursday , 10 July 2025
    Active News

    बस 1 मिनट में ऐसे निकाले किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री, इंटरनेट पर छिपी ऐसी जादुई ट्रिक – Call History

    Call History: दोस्तों कभी-कभी हमारे मन में ख्याल आता है कि क्या हम किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं आमतौर पर यह सुविधा हमारे फोन में होती है लेकिन हम कुछ महीना पहले की कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल सकते लेकिन कुछ तरीके इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनके सहारे आप किसी भी नंबर की लीगल तरीके से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में जिस कंपनी की सिम कार्ड हो उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर आप कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं इसके लिए कुछ तरीके नीचे बताए गए हैं अगर आप जियो नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। तो आईए जानते हैं किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

    OTP के सहारे निकाले कॉल हिस्ट्री Call History

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है, इसके बाद generate OTP पर क्लिक करें, उसके बाद आपके jio नंबर पर एक मैसेज आएगा उस OTP मैसेज को यहाँ पर एंटर करना है, एंटर करने के बाद कुछ इस तरह से आएगा फिर आपको उससे आगे बढ़ जाना है और यहाँ पर वो कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको उसे Allow कर देना है, अब अगर आप किसी दूसरे नंबर का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं, अब आपको सिंपली यहाँ नीचे एक मेनू ऑप्शन दिखेगा, आपको यहाँ पर क्लिक करना है। सबसे ऊपर प्रोफाइल और सेटिंग्स दिखेगी, एक तरफ लिखा होगा लिंक्ड अकाउंट, आप सिंपली यहाँ पर क्लिक करें, अगर हमें अपना कोई और नंबर लिंक करना है या अपने किसी दोस्त का नंबर लिंक करना है तो हमें यहां पर मोबाइल सेलेक्ट करना है यानी कि हम यहां पर मोबाइल नंबर लिंक कर रहे हैं,

    ऐसे निकाले कॉल हिस्ट्री

    याद रखिए जो नंबर आपने अभी डाला है उस नंबर पर कोई OTP नहीं भेजा जाएगा। वन टाइम पासवर्ड तो सबसे पहले आपको उनसे OTP लेना है। अगर वन टाइम पासवर्ड Jio है तो उसे हमने यहां पर सिंपली डाल दिया है। जैसे ही आप डालेंगे यहां पर लिखा आएगा Account added successfully इसका मतलब है कि अकाउंट ऐड हो गया है। इस पर हम OK पर क्लिक करेंगे। अब दोस्तों यहां पर आप देखेंगे कि यहां पर वो नंबर ऐड हो गया है जिसका स्टेटमेंट हमें निकालना है। मोबाइल नंबर जो भी आपका प्राइमरी नंबर है आपको उस पर क्लिक करना है। यह एप्लीकेशन समय समय पर अपडेट होती रहती है तो हो सकता है आपको ये ऑप्शन कहीं भी मिल जाए लेफ्ट राइट टॉप या बॉटम तो आपको बिलकुल भी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। नोट यह जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है। इसका उपयोग सिर्फ लीगल और मान्य तक ही करें

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...