हैण्डपंप खराब है तो उठाइए मोबाइल घुमाइए नंबर तत्काल सुधारा जाएगा हैंड पंप जारी हुए फोन नंबर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपंपों का सुधार कराते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी हैण्डपंप बिगड़ने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल हैण्डपंप सुधार कराया जाए। साथ ही प्राप्त शिकायतों को पंजी में संधारित करते हुए संबंधित उपखण्ड के सहायक यंत्री को प्रेषित करें। तदुपरांत सुधार का दिनांक भी पंजी में अंकित किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बनाए गए एसओपी के अनुसार कार्य करें तथा मई माह तक की लंबित शिकायतों को एक सप्ताह में निराकृत करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जिन जनपदों में शिकायतें निराकृत न हों वहाँ के वेंडर को तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाए। बैठक् में सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा संबंधित जनपदों के वेंडर उपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम स्थापित – हैण्डपंप के सुधार एवं अन्य पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है। रीवा में रविशंकर प्रजापति के फोन नम्बर 07662-297441 एवं 9827677533 तथा गोरेलाल शर्मा के मोबाइल नम्बर 9424778262 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जबकि मऊगंज में दिलीप कुमार साकेत के मोबाइल नम्बर 9993788577 एवं दिनेश कोल के मोबाइल नम्बर 9644632404 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान एवं गंगेव के उपयंत्री अतुल तिवारी के मोबाइल नम्बर 8225858790, विकासखण्ड सिरमौर एवं जवा उपयंत्री राजीव मरकाम के मोबाइल नम्बर 808502905, विकासखण्ड त्योंथर एवं नईगढ़ी के उपयंत्री एपी तिवारी के मोबाइल नम्बर 9589135484, विकासखण्ड मऊगंज एवं हनुमना के उपयंत्री केबी सिंह के मोबाइल नम्बर 9755672540, विकासखण्ड रीवा एवं गंगेव के सहायक यंत्री एसके श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9399841175, विकासखण्ड सिरमौर, जवा एवं रायपुर कर्चुलियान के सहायक यंत्री आरके सिंह के मोबाइल नम्बर 7000593191, हनुमना मऊगंज के सहायक यंत्री केबी सिंह के मोबाइल नम्बर 9755672540 एवं विकासखण्ड त्योंथर व नईगढ़ी के सहायक यंत्री एपी तिवारी के मोबाइल नम्बर 9589135484 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
If the handpump is defective, then pick up the mobile, rotate the number, it will be rectified immediately, the phone number of the hand pump has been issued
He said that the handpump should be rectified immediately as soon as the information about the deterioration of the handpump is received from anywhere. Also, after maintaining the complaints received in the register, send them to the assistant engineer of the concerned sub-division. Thereafter, ensure that the date of correction is also mentioned in the register. He said that work according to the SOP prepared and resolve the pending complaints till the month of May in a week. He directed the Executive Engineer that action should be taken to replace the vendors immediately in the districts where the complaints are not resolved. CEO District Panchayat Dr. Saurabh Sonawane, Executive Engineer PHE Sharad Singh along with Assistant Engineer, Deputy Engineer and vendors of the concerned districts were present in the meeting.
Control room established – A control room has been set up for the improvement of handpumps and other arrangements related to drinking water. In Rewa, complaints can be lodged on Ravi Shankar Prajapati’s phone numbers 07662-297441 and 9827677533 and Gorelal Sharma’s mobile number 9424778262. Whereas in Mauganj, complaints can be made on Dilip Kumar Saket’s mobile number 9993788577 and Dinesh Kol’s mobile number 9644632404. Apart from this, mobile number 8225858790 of development block Rewa, Raipur Karchulian and Gangev’s deputy engineer Atul Tiwari, mobile number 808502905 of development block Sirmour and Jawa deputy engineer Rajeev Markam, mobile number 9589135484 of development block Teonthar and Naigarhi AP Tiwari, development block Mauganj and Hanumana’s deputy engineer KB Singh’s mobile number 9755672540, development block Rewa and Gangev’s assistant engineer SK Srivastava’s mobile number 9399841175, development block Sirmaur, Jawa and Raipur Karchulian’s assistant engineer RK Singh’s mobile number 7000593191, Hanumana Mauganj’s assistant engineer KB Singh’s mobile number 9755672540 and development block Complaints can also be lodged on the mobile number 9589135484 of Teonthar and Naigarhi assistant engineer AP Tiwari.
Leave a comment